लुधियाना में SDM के गनमैन को पीटा,VIDEO: गली में खड़ी कार को लेकर विवाद; हॉर्न बजाने से रोकने पर हमला, पत्नी और ग्रंथी से भी मारपीट


लुधियाना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस कर्मी से मारपीट करते हुए आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस कर्मी से मारपीट करते हुए आरोपी।

लुधियाना में SDM के साथ बतौर गनमैन तैनात पुलिस कर्मचारी और उसके परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यही नहीं उन्हें छुड़वाने आए गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। मामला गुरु गोबिंद सिंह नगर बरोटा रोड पर सामने आया।

गली में घर के बाहर गनमैन की गाड़ी खड़ी थी। इतने में आरोपी करमजीत सिंह उर्फ कम्मा पत्नी कोमल के साथ कार में बैठ लगातार हॉर्न बजा रहा था। उसे जब बाहर जाकर पुलिस कर्मचारी ने बार-बार हॉर्न बजाने की वजह पूछी तो वह उससे मारपीट करने लगा।

आरोपी गली में गाली गलौज करता।

आरोपी गली में गाली गलौज करता।

पत्नी लड़ाई छुड़वाने गई तो आरोपियों ने पीटा
पुलिस कर्मी की पत्नी जब लड़ाई छुड़वाने आई तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। पीड़ित पुलिस कर्मचारी की पत्नी जगदेव कौर ने कहा कि गली में काफी रास्ता था। आरोपियों की कार आसानी से निकल सकती थी, लेकिन वह हॉर्न बजाते रहे। इस पर जब पति ने बाहर जाकर हॉर्न बजाने से रोका तो आरोपी पति-पत्नी गाली गलौज करने लगे।

शराब के नशे में था ‌व्यक्ति
जगदेव कौर ने कहा कि आरोपी कर्मजीत सिंह शराब के नशे में था। उसे जब कहा गया कि वह अपने घर जाए तो गुस्से में आकर आरोपी ने अपने साथी बुला लिए। जगदेव कौर ने बताया कि उनके पति को आरोपियों ने गली में बालों से पकड़ कर घसीटा।

झगड़ा खत्म होने के बाद घर में घुस किया हमला
इस दौरान जब गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी रणजोध सिंह ने आरोपियों को रोका तो उसे भी हमलावरों ने पीटा। जगदेव कौर ने कहा कि जब वह झगड़ा खत्म होने के बाद घर के अंदर जाने लगे तो फिर से आरोपियों ने घर में घुस कर उन पर हमला कर दिया। आरोपी जाते हुए पति के गले में पहनी सोने की 3 तोला चेन और सिर से परना उतार कर धमकियां देते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने करमजीत सिंह उर्फ कम्मा, कोमल, लक्की, जगीता रानी पर धारा IPC धारा 452, 323, 341, 379-B, 295, 506,34 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी चांद अहीर मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *