राजसमंद में ऑटो चालक उतरे हड़ताल पर: 3 सूत्री मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली, विरोध प्रदर्शन किया


राजसमंद41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राजसमंद में आटो चालक उतरे हडताल पर, तीन सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - Dainik Bhaskar

राजसमंद में आटो चालक उतरे हडताल पर, तीन सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

राजसमंद में गुरुवार को ऑटो चालकों ने शहर में एक दिन की हड़ताल रखी। ऑटो ड्राइवरों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। शहर की न्यू द्वारकेश ऑटो यूनियन की ओर से कांकरोली पुराने बस स्टैण्ड राठासेण माता मंदिर से कलक्टरी तक शहर में रैली निकाली गई। नगर परिषद सभापति और आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

बाद में ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर कलक्टर नीलाभ सक्सेना का ज्ञापन सौंपा।

ये तीन मांंगें रखीं सामने

कांकरोली बस स्टैण्ड पर कई साल से डेयरी बूथ जर्जर अवस्था में बंद पड़ा है। इसके स्थान पर ऑटो यूनियन का कार्यालय भवन बनाने के लिए भूमि का आवंटन किया जाए। इसके लिए कई बार मांग उठाई जा चुकी है।

बाण्डिया नाला से राजनगर फव्वारा चौक तक मुख्य सड़क मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके कारण ऑटो का मेंटेनेंस चार्ज बढ़ गया है। ऑटो खराब होते जा रहे हैं। अतिशीघ्र इस सड़क का डामरीकरण कार्य करवाया जाए। इससे ऑटो चालकों एवं आम राहगीरों को राहत मिल सके।

कांकरोली बस स्टैण्ड पर ऑटो चालकों की सुविधाओं के लिए टीन शेड लगवा कर छाया की व्यवस्था की जाए।

ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो ऑटो चालक फिर से हड़ताल पर उतरेंगे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *