MP News: नीमच में बेकाबू कार का कहर, रास्ते चलते लोगों को कुचला, पिता-बेटी की मौत


Ujjain

oi-Naman Matke

|

Published: Thursday, October 5, 2023, 22:20 [IST]

Google Oneindia News

मध्य
प्रदेश
के
नीमच
से
दर्दनाक
सड़क
दुर्घटना
सामने
आई
है,
जहां
बेकाबू
कार
ने
राह
चलते
4
लोगों
को
कुचल
दिया।
घटना
में
पिता-पुत्री
की
मौत
हो
गई,
तो
वहीं
दो
लोग
गंभीर
घायल
बताए
जा
रहे
हैं।
इधर,
सड़क
हादसे
के
बाद
कार
चालक
मौके
से
भाग
निकला।
वहीं
दुर्घटना
के
बाद
घटनास्थल
के
आसपास
हड़कंप
मच
गया
है।

घटनाक्रम
की
सूचना
मिलते
ही
मौके
पर
बड़ी
संख्या
में
पुलिस
बल
पहुंचा,
जहां
मृतकों
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
अस्पताल
भिजवाया
गया,
तो
वहीं
घायलों
को
इलाज
के
लिए
अस्पताल
भिजवाया
गया
है।
इधर,
पुलिस
अब
मामले
की
जांच
में
जुट
गई
है,
जहां
पुलिस
ने
गाड़ी
को
जप्त
कर
लिया
है।

Indore


विवाद
के
बाद
हुआ
घटनाक्रम

जानकारी
के
मुताबिक
किसी
समाज
के
लोगों
के
बीच
आपस
में
विवाद
हुआ
था,
जहां
विवाद
को
लेकर
पंचायत
बैठाई
गई
थी।
पंचायत
के
बाद
घर
लौटते
वक्त
बेकाबू
कार
ने
लोगों
को
कुचल
दिया।
इस
घटनाक्रम
में
दो
लोगों
की
मौके
पर
मौत
हो
गई,
जो
आपस
में
पिता-पुत्री
बताई
जा
रहे
हैं।
वहीं
दो
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए
हैं।
इधर,
कुछ
लोगों
ने
पूर्व
सरपंच
पर
घटना
का
आरोप
लगाया
है,
जहां
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
मामले
की
जांच
में
जुट
गई
है।
प्रत्यक्षदर्शियों
ने
बताया
कि,
अचानक
बेकाबू
कार
कुछ
लोगों
पर
चढ़
गई,
जहां
हादसे
में
दो
लोगों
की
मौत
हो
गई,
तो
वहीं
दो
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
बताए
जा
रहे
हैं।

इलाज
के
लिए
अस्पताल
भेजा

मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
घायलों
को
इलाज
के
लिए
अस्पताल
भिजवाया
है,
जहां
घायलों
का
इलाज
जारी
है।
घायलों
की
हालत
गंभीर
होने
के
चलते
उन्हें
उदयपुर
का
अस्पताल
में
रेफर
किया
गया
है।
इधर,
नीमच
अस्पताल
पहुंचकर
एसपी
ने
परिजनों
से
बातचीत
की
है,
जहां
परिजनों
की
शिकायत
पर
5
लोगों
के
खिलाफ
हत्या
और
हत्या
के
प्रयास
का
मामला
दर्ज
किया
गया
है।
पुलिस
मामला
दर्ज
कर
आरोपियों
की
तलाश
में
जुट
गई
है।
इधर,
आरोपी
कार
छोड़कर
फरार
हो
गए
हैं।
घटनाक्रम
के
बाद
मृतकों
के
परिवार
में
शोक
का
माहौल
व्याप्त
है,
जहां
परिजन
आरोपियों
के
खिलाफ
कठोर
कार्रवाई
की
मांग
भी
करते
नजर

रहे
हैं।


ये
भी
पढ़े-

Ujjain
news:
सड़क
हादसे
रोकने
के
लिए
कमिश्नर
का
खास
प्लान,
हाइवे
पर
तैनात
होंगे
ये
खास
वाहन

  • Ujjain Minor Case: ‘वह मेरी बच्ची हो सकती थी’, आरोपी के पिता ने बेटे के लिए मौत की सजा की मांग की
  • उज्जैन: सांसद ने लिया अंगदान करने का निर्णय,लिया संकल्प
  • Rape Cases: हम उस देश के वासी हैं जहां रेप पर भी राजनीति होती है
  • उज्जैन: एक बीघा जमीन को लेकर हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो Viral
  • कौन हैं उज्जैन रेप पीड़िता की जिम्मेदारी लेने वाले पुलिस अफसर, कहा- इलाज, पढ़ाई, शादी, पूरा खर्च मैं उठाऊंगा
  • उज्जैन: टिकट वितरण के बाद भाजपा में बगावत, संभागीय कार्यालय पर प्रदर्शन
  • Ujjain Rape Case: बच्ची के लिए 8 किमी में सिर्फ सहारा बने पुजारी की जुबानी, सुनिए दर्द भरी कहानी
  • उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर के लोडिंग वाहन और बाइक की टक्कर, तीन लोग हुए घायल
  • Rape Cases: नाबालिगों के साथ बढ़ते दुष्कर्म, कैसे हो रोकथाम
  • उज्जैन: सूअर पालको का उत्पाद, ठेकेदार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
  • उज्जैन में नाबालिग की घटना ने उजागर किया समाज की असंवेदनशीलता का खौफनाक चेहरा!
  • उज्जैन: महाकाल लोक दूसरे चरण का कार्य हुआ कंप्लीट, की आनंद की अनुभूति
  • Ujjain news: बच्ची से रेप के आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील, बार एसोसिशन का बड़ा फैसला
  • Ujjain news: महाकाल थाने के TI की पहल, रेप पीड़ित बच्ची को लेंगे गोद, उठाएंगे पूरा खर्च
  • Ujjain Rape Case पर CM Shivraj का बयान- आरोपी को देंगे कठोर दंड, मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया
  • Ujjain news: घटनास्थल रिव्यू के दौरान भागने लगा बच्ची से रेप का आरोपी, दीवार से टकराकर घायल हुआ
  • Ujjain news: सतना की रहने वाली है रेप पीड़िता बच्ची, पुलिस हिरासत में ऑटो चालक समेत 3 लोग
  • MP Assembly Election 2023: क्या कहते हैं नीमच विधानसभा के चुनावी समीकरण, कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानिए?

English summary

Car Accident In Neemuch Madhya Pradesh News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *