गाजियाबाद। बच्चों की बीमारी का बहाना बनाकर जरूरत के लिए कार ले जाकर दोस्त ने एक चिकित्सक को बेच दी। चार महीने बाद कार मालिक नरेंद्र त्यागी को दोस्त की करतूत का पता चला तो कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चिरंजीव विहार निवासी नरेंद्र त्यागी का कहना है कि सवा साल पहले उन्होंने पत्नी पारुल शर्मा के नाम कार खरीदी थी। 11 मई को गौर सिटी द्वितीय गौतमबुद्धनगर निवासी उनका दोस्त अभिषेक उनके घर आया और बच्चों की बीमारी का बहाना बनाकर कुछ दिन के लिए कार मांगकर ले गया। कुछ समय बाद उन्होंने अपनी कार मांगी तो वह बहाने बनाने लगा। 18 सितंबर को उन्होंने अपनी कार आरडीसी में किसी और को चलाते देखी। उन्होंने कार रोककर जानकारी की तो कार चला रहे व्यक्ति ने बताया कि कार एक चिकित्सक की है और वह चालक है। चालक से नंबर लेकर उन्होंने चिकित्सक से बात की तो उन्होंने अभिषेक से कार खरीदने की बात कही। मामले में उन्होंने अभिषेक और चिकित्सक अर्पिता के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।