Ghaziabad News: … जब जीडीए वीसी ने बुजुर्ग महिला को सरकारी कार से भिजवाया रजिस्ट्री कार्यालय


गाजियाबाद। जीडीए स्थित उपाध्यक्ष के कार्यालय पहुंचीं बुजुर्ग महिला को उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने ऐसा सम्मान दिया कि उनके अधीनस्थ अफसर और स्टाफ भी भौचक्के रह गए। जीडीए से संपत्ति खरीद चुकी पलवल की सेवानिवृत्त शिक्षिका को उन्होंने सरकारी कार से रजिस्ट्री कार्यालय भेजा। यही नहीं उनके साथ कर्मचारी को भी भेजा और काम पूरा कराने के बाद ही लौटने के निर्देश दिए। दरअसल, जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान पलवल से आई सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या महेंद्री कुमारी उनसे मिलने पहुंची। कार्यालय में भीड़ ज्यादा होने की वजह से जीडीए के स्टाफ ने उन्हें थोड़ी देर बाहर रोक लिया। इस पर वह नाराज हो गई और स्टाफ को भला बुरा भी कहा। इसके बाद जीडीए वीसी कलक्ट्रेट में बतौर डीएम बैठक करने जाने के लिए निकले तो महिला ने उन्हें रोक लिया। वृद्ध महिला ने कहा कि बेटा मैं पलवल से आई हूं और कोयल एंकलेव में जीडीए से उन्हें एक फ्लैट आवंटित हुआ है। संपत्ति लिपिक ने हिसाब बना दिया है और अब उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील जाना है। वृद्ध महिला ने अंग्रेजी में संवाद करते हुए बोला कि बेटा यू आर लाइक माई सन, आई डोंट हैव एनी व्हीकल टू रीच तहसील। महिला ने आग्रह किया कि वह जीडीए के वाहन से उन्हें तहसील भेज दें तो मेहरबानी होगी। इस पर उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने तत्काल अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए और महिला को तहसील ले जाकर फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। उनके निर्देश मिलते ही महिला की वीआईपी आवभगत होने लगी। महिला ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और चली गईं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *