नौतनवां कस्बे में कार की टक्कर से छात्रा घायल सूचना पर जुटी भीड़ तथा क्षतिग्रस्त खड़ी कार।संवाद
-आसपास के लोगों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया
संवाद न्यूज एजेंसी
नौतनवा। कस्बे के मुख्य मार्ग पर एक मैरिज हाल के सामने अनियंत्रित कार की टक्कर से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और चालक को कब्जे में ले लिया।
सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर टोला मदरी निवासी प्रेम सागर चौधरी की बेटी रुक्मिणी चौधरी डाॅ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज नौतनवां में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह सहेली राधिका चौधरी के साथ पैदल गांधी चौक की तरफ जा रही थी। वह नौतनवां थाने से आगे एक मैरिज हाल के सामने पहुंची थी, कि तेज रफ्तार आ रही कार अनियंत्रित हो गई और उसे टक्कर मार दी, छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई उसका पैर टूट गया। आसपास के लोगों ने बताया कि कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे तरफ जाकर एक पुलिया की रेलिंग से टकराई और छात्रा को टक्कर मार दी। कार में चालक समेत दो लोग बैठे थे, एअर बैग खुलने से दोनों बच गए। कार पर विश्व हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष महराजगंज लिखा हुआ है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चालक को थाने ले गई। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कार की टक्कर से एक छात्रा घायल हुई है। चालक समेत कार कब्जे में है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।