उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सिरधरपुर गांव के पास टूरिस्ट बस का टायर फट गया। चालक टायर बदलने लगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ निवासी एक बुजुर्ग महिला यात्री, शौच के लिए सड़क पार करने लगी।
तेज रफ्तार कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पति ने बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। बाद में जिला अस्तपताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला झांझूगीर के थाना नवागढ़ के गांव भुनपार से करीब 90 ग्रामीण दो टूरिस्ट बसों से यात्रा करने के लिए निकले थे। दोनों बसों के यात्रियों ने पहले मथुरा वृंदावन में बांके बिहारी और लाड़ली जी के दर्शन किए।
उसके बाद वह अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे थे। गुरुवार सुबह करीब सात बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास आगे चल रही बस का अचानक टायर फट गया। रफ्तार तेज न होने से चालक ने बस रोक दी। दोनों बसों के चालक मिलकर बस का टायर बदलने लगे।
इस दौरान बस में बैठीं यात्री रामबाई साहू (65) बस से उतर कर पैदल सड़क पार करने लगी तभी आगरा की ओर से आ रही कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पति ने बताया कि 29 सितंबर को सभी घूमने के उद्देश्य से निकले थे। साथ में मृतका के बेटे गणेश के साथ परिवार के अन्य पांच सदस्य भी थे। पांच बच्चों में चार बेटे और एक बेटी है।
कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कार की टक्कर से वृद्धा की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।