Faridabad News: दीपावली पर मिलेगा स्मार्ट मल्टी लेवल कार पार्किंग का तोहफा


अमर उजाला ब्यूरो

फरीदाबाद। दीपावली पर शहरवासियों को पहली स्मार्ट मल्टी लेवल कार पार्किंग का तोहफा मिलेगा। पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब बिजली के बैकअप के लिए ट्रांसफार्मर लगाने का काम बारी है। इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां एक साथ 200 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इससे ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।

स्मार्ट सिटी में पार्किंग व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर के किसी भी इलाके में प्रशासन की तरफ से स्थाई पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट व आसपास के इलाके में पार्किंग की सबसे ज्यादा समस्या है। इसे देखते हुए करीब पांच वर्ष पहले फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक प्रस्ताव तैयार किया था जिसमें मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई थी। प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने से पहले अधिकारियों ने दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश और लाजपत नगर मार्केट में जाकर वहां की मल्टीलेवल कार पार्किंग को देखा और उसी की तर्ज पर प्रोजेक्ट को सिरे चढ़या गया।

एक एकड़ जमीन पर बनी चार मंजिला पार्किंग

ओल्ड फरीदाबाद में एक एकड़ की जमीन पर मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने का काम मई 2022 में शुरू हो गया था। इसे जनवरी 2023 में बनकर तैयार होना था। समय पर काम पूरा नहीं होने पर इसे अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। कुछ कारणों से काम पूरा नहीं हो सका। हालांकि अब निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। ट्रांसफार्मर लगाने का काम बाकी है। यहां ऑटोमैटिक सिस्टम से गाड़ियां सभी मंजिलों पर पार्क हो सकेंगी। वहीं, इस प्रॉजेक्ट में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। मॉल में लोग खाने पीने के साथ मूवी का भी आनंद ले सकेंगे।

पार्किंग बनाने से पहले कराया गया था सर्वे

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पार्किंग का निर्माण शुरू करने से पहले अगस्त 2017 में सर्वे कराया गया था। इसमें सर्वे टीम ने 12 घंटे तक ओल्ड फरीदाबाद मार्केट के आसपास के ट्रैफिक की जांच की। इस दौरान कुल 995 गाड़ियां मार्केट के आसपास खड़ी पाई गईं। 716 चारपहिया वाहन थे और 261 दोपहिया खड़े मिले थे।

स्मार्ट पार्किंग की खासियत

मल्टी लेवल पार्किंग में सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका मोबाइल एप बनेगा, जिसमें लोगों को ये पता चल जाएगा कि पार्किंग किस लोकेशन पर है और उसमें कितनी गाड़ियां खड़ी हैं। चार मंजिला पार्किंग में एक साथ 200 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

स्मार्ट मल्टी लेवल कार पार्किंग का काम पूरा कर लिया गया है। ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा है। दीपावली तक पार्किंग को लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। – अरविंद कुमार, डीजीएम, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *