Charkhi Dadri News: 500 में से 100 ऑटो चालक ही अब तक दिखा पाए पूरे दस्तावेज, ट्रैफिक पुलिस ने लगाए टैग


Only 100 out of 500 auto drivers have been able to show complete documents so far, traffic police put tags

सिटी थाने में पहुंचे ऑटो पर टैग लगाते यातायात पुलिस कर्मचारी।

चरखी दादरी। शहर में बेलगाम घूम रहे ऑटो चालकों की की मनमानी पर अब ट्रैफिक पुलिस लगाम लगाएगी। इसके लिए विशेष योजना बनाकर पुलिस ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि सड़कों पर घूम रहे 500 ऑटो चालकों में से महज 100 ही थाने में अपने दस्तावेज पेश कर पाए हैं। ये प्रक्रिया पूरी करने वाले चालकों के ऑटो पर पुलिस ने टैग लगा दिया है। अब जिस ऑटो पर टैग नहीं लगा मिलेगा, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

ट्रैफिक पुलिस की नई योजना से मुख्यत तीन फायदे होंगे। पहला फायदा ये होगा कि वो ही ऑटो सड़कों पर दौड़ पाएगा, जिसके सभी दस्तावेज पूरे हैं। दूसरा फायदा ये होगा कि पुलिस के पास सड़कों पर दौड़ने वाले ऑटो का डाटा बेस तैयार हो जाएगा। तीसरा और सबसे अहम फायदा ये होगा कि सवारी के साथ अभद्रता करने वाले चालक की पूरी डिटेल पुलिस एक मिनट में खंगाल लेगी और तत्काल उस पर कार्रवाई की जा सकेगी।

दरअसल, शहर में ऑटो चालकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ये मनमर्जी से कहीं भी ब्रेक लगाकर खड़े हो जाते हैं जबकि सवारी लेने के चक्कर में एक-दूसरे से सटाकर अपना ऑटो चलाते हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। बिना दस्तावेजों के सड़कों पर दौड़ने वाले ऑटो को चिह्नित करने के लिए पुलिस ने टैग लगाने की योजना बनाई है।

– यूनियन को दी गई दस्तावेज दिखाने की सूचना

ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि ऑटो यूनियन पदाधिकारियों को सूचित किया गया कि सभी चालक सिटी थाने में दस्तावेज दिखाकर अपने ऑटो के टैग लगवा लें। ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद बिना टैग वाले ऑटो पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने बताया कि सूचना देने के बाद 500 में से करीब 100 ऑटो चालक ही दस्तावेज लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद टैग लगाने के साथ पुलिस ने चालक का डाटा ले लिया।

– प्रत्येक ऑटो में लगाए गए तीन टैग स्टिकर

ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि सभी ऑटो पर टैग लगाने की योजना है। प्रत्येक ऑटो में पीछे व ऑटो के आगे तीन स्थानों पर टैग लगाए जा रहे हैं। टैग लगे ऑटो का चालक अगर किसी भी सवारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा तो उसका तत्काल पता चलेगा और पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी।

वर्सन:

दस दिन पहले सभी ऑटो चालकों को सिटी थाने में आकर दस्तावेज दिखाकर टैग लगवाने की सूचना दे दी गई थी। अब तक करीब 100 ऑटो पर टैग लगा दिए गए हैं। यह प्रक्रिया कुछ दिन और चलेगी, इसके बाद बिना टैग लगे सड़कों पर दौड़ने वाले ऑटो पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

-रमेश कुमार, ट्रैफिक एसएचओ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *