Ghaziabad News: जोनल मैनेजर को पिस्टल की बट से घायल कर कार में बनाया बंधक, की फायरिंग


इंदिरापुरम। वसुंधरा सेक्टर-15 में इंडियन बैंक के सामने से बृहस्पतिवार रात दो बदमाशों ने एसबीआई बैंक के जोनल मैनेजर विक्रमेंद्र प्रताप सिंह को कार में बंधक बनाकर आईफोन और पांच हजार रुपये लूट लिए। बदमाश उन्हें गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। अटल चौक पर पुलिस देखकर मैनेजर ने हॉर्न बजाकर गाड़ी घुमा दी, जिस पर बदमाश ने माथे पर पिस्टल की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया। गाड़ी को देखते ही पुलिस हरकत में आ गई। बदमाशों के फायरिंग करने पर आवास विकास की तरफ पीछा कर पुलिस ने एक को पिस्टल के साथ दबोच लिया। दूसरे की तलाश में टीम लगी है।

विक्रमेंद्र प्रताप सिंह उर्फ विक्रम सिंह वसुंधरा सेक्टर-2बी में रहते हैं। उनका नोएडा सेक्टर-63 में एसबीआई बैंक ब्रांच में हैं। शाम साढ़े छह बजे वह साथी अमित सैनी को लेकर प्रहलादगढ़ी पहुंचे। करीब पौने आठ बजे बैंक से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हो गई। वह गाड़ी में बैठकर वीसी में शामिल थे तभी पिस्टल के साथ दो बदमाश आए और उन्हें धक्का देकर पीछे सीट पर डाल लिया। इसके बाद दोनों बदमाश चालक और परिचालक की सीट पर बैठकर आगे चल दिए। एक बदमाश ने उनका आईफोन और पर्स से पांच हजार रुपये लूट लिए। दूसरे ने मारने की धमकी दी। जैसे ही बदमाश अटल चौक पहुंचे, वहां पुलिस को चेकिंग करते देखकर मैनेजर ने गाड़ी का हॉर्न बजाकर हैंडिल घुमा दिया। अचानक गाड़ी घूम गई।

हरकत में आई पुलिस गाड़ी की तरफ दौड़ी तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी फिर गाड़ी से निकलकर वसुंधरा सेक्टर- 16 में आवास विकास परिषद की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस ने भी लैपर्ड और पैदल बदमाशों का पीछा किया। राहगीरों का कहना था कि बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर दो बार फायरिंग की। इससे डिवाइडर पर खड़े दो लोग बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को आवास विकास परिषद के सामने दूसरी तरफ निजी स्कूल के बाहर झाड़ियों से दबोच लिया। पूछताछ में उसका नाम आनंद निवासी नवीपुरा मुरादनगर पता चला है।

इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि जोनल मैनेजर की हालत ठीक है। एक बदमाश से पूछताछ चल रही है। दूसरे बदमाश की तलाश में टीम लगी है। पकड़े गए बदमाश से पिस्टल बरामद हुई है। घटनास्थल से खोखे बरामद का प्रयास कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *