Ambikapur News : लग्जरी कार से नशीली दवाइयों की तस्करी, आरोपित गिरफ्तार – Drug smuggling through luxury car accused arrested


Ambikapur News : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि बनारस के एक दुकान से नशीली दवाइयां को खरीद कर बैकुंठपुर व आसपास के क्षेत्र में बिक्री के लिए ले जा रहा था।

Publish Date: Fri, 06 Oct 2023 12:47 AM (IST)

Updated Date: Fri, 06 Oct 2023 12:47 AM (IST)

Ambikapur News : लग्जरी कार से नशीली दवाइयों की तस्करी, आरोपित गिरफ्तार

बलरामपुर (नईदुनिया न्यूज)। नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार के विरुद्ध बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से नशीली दवाओं की बड़ी खेप लग्जरी कार से ला रहे आरोपित धौराटिकरा थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया निवासी अमृत लाल राजवाडे(30) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग तीन लाख रुपये का नशीला दवा बरामद किया गया है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा धनवार चेक पोस्ट नाका पर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप व टैबलेट बरामद किया गया है।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में शराब बिक्री व परिवहन तथा नशीले मादक पदार्थ पर अकुंश लगाने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित धनवार चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच में लगे थे। तभी उत्तर प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 12 एजे 1468 वाहन आई जिसे रोक कर चालक से पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम अमृत लाल राजवाड़े निवासी धौराटिकरा थाना बैकुन्ठपुर का रहने वाला बताया। वाहन की जांच में पीछे सीट एवं डिक्की में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई मिला। आरोपित के कब्जे से तीन लाख से भी अधिक का नशीला कफ सिरप व दवा बरामद हुआ। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।कार्रवाई में निरीक्षक कुमार चंदन सिंह,उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक, पंकज पोर्ते ,दीपक चौधरी, आरक्षक अंकित जायसवाल,सागर राम संतोष गुप्ता, सुरेंद्र उइके,राकेश टोप्पो, जुगेश जायसवाल सक्रिय रहे।

बनारस से ला रहा था नशीली दवाइयां

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि बनारस के एक दुकान से नशीली दवाइयां को खरीद कर बैकुंठपुर व आसपास के क्षेत्र में बिक्री के लिए ले जा रहा था। इस बयान के आधार पर आगे की जांच चल रही है। आरोपित ने ऐसा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जिससे यह प्रमाणित हो सके की मेडिकल उपयोग के लिए इन दवाइयों का परिवहन किया जा रहा था। जब्त दवाइयां विशेष श्रेणी की है। इसे बिना किसी दस्तावेज़ अथवा चिकित्सकों के लिखित पर्ची के खरीद-बिक्री नहीं किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *