Sirsa News: पंजाब से सिरसा लाई जा रही डेढ़ किलो अफीम सहित कार चालक गिरफ्तार


संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Thu, 05 Oct 2023 11:32 PM IST

सिरसा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने नाकाबंदी के दौरान सेंट्रो कार चालक से 1 किलो 520 ग्राम अफीम बरामद की है। टीम ने कार चालक को मौके पर ही काबू कर लिया।

उप पुलिस अधीक्षक राज सिंह हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार एवं यूनिट फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह के नेतृत्व में एचएनसीबी यूनिट फतेहाबाद की एक टीम सरदूलगढ़ रोड के पास पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर तैनात थी। तभी नरेल खेड़ा की तरफ से एक सफेद रंग की सेंट्रो कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार को रुकवा लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी की तलाशी ली तो 1 किलो 520 ग्राम अफीम बरामद हुई। इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया की आरोपी की पहचान हरबंस सिंह पुत्र चंदन सिंह गांव आलूपुर, सरदूलगढ़ जिला मानसा पंजाब का रहने के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ इस संबंध में थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *