Kushinagar News: कार के उड़ गए थे परखचे, दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव


कप्तानगंज। कार दुर्घटना भोर में लगभग 4 बजे हुई। कप्तानगंज पुलिस 4:30 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। घायल तीनों की हालत भी काफी चिंताजनक थी, लेकिन अखबार लाने वाली गाड़ी के चालक, वितरकों और पुलिस की तत्परता से इन्हें समय से क्षतिग्रस्त कार से निकाल लिया गया, लेकिन इसमें दो लगभग दो घंटे लग गए। आगे की सीट पर बैठे युवकों के शव इस कदर फंस गए थे कि उन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जेसीबी और ट्रैक्टर मंगवाकर गाड़ी को अलग कर सुबह लगभग 6:30 बजे दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।

थाना क्षेत्र के बोदरवार बाजार में हुए हादसे में मरने वाले और घायल सभी गोरखपुर से अपने मित्र की जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। बृहस्पतिवार की भोर में हुए भीषण हादसे में दो युवकों की मौत व एक युवक और दो किशोर गंभीर रूप से घायल हैं। पांचों दोस्त बताए जा रहे हैं। तीनों घायलों को एंबुलेंस से कप्तानगंज सीएचसी लाया गया, जहां स्थिति नाजुक देख डाॅक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इस दौरान घटनास्थल से लेकर कप्तानगंज सीएचसी तक अफरातफरी का माहौल रहा।

कप्तानगंज कस्बे के पांच मित्र दीपक चौधरी, अरमान शाह, विवेक पासवान, नीरज यादव और अमन यादव कार से गोरखपुर के अपने मित्र की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। बृहस्पतिवार की भोर में लगभग चार बजे जैसे ही बोदरवार बाजार के पहले बगहा वीर बाबा मंदिर के पास पहुंचे, कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इससे पांचों गंभीररूप से घायल हो गए। गोरखपुर से अखबार लेकर आ रही गाड़ी के चालक ने देखा तो इसकी जानकारी समाचारपत्र वितरक को दी। उन लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। करीब आधे घंटे में ही पुलिस फोर्स पहुंच गई और सभी घायलों को कार से निकालना शुरू किया। कार में पीछे की सीट पर बैठे तीन युवकों को तो निकाल कर पुलिस ने कप्तानगंज सीएचसी भिजवा दिया, लेकिन कार के परखचे उड़ जाने से आगे की सीट पर बैठे दो युवक बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर चालक को बुलाया और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे दोनों युवकों को निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक दीपक चौधरी और अरमान शाह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायलों को कप्तानगंज में उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार होना बताया जा रहा है।

00

विधायक और एसडीएम ने सीएचसी का किया जायजा

कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत और तीन के घायल होने की सूचना मिलने पर अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गौड़ और एसडीएम व्यास नारायण उमराव पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में परिजनों और पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। सभी परिवारों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

00

प्रभारी एसओ बोले-

कप्तानगंज थाने के प्रभारी एसओ सूर्यभान यादव ने बताया कि कार दुर्घटना में दीपक चौधरी और अरमान शाह की मौत हो गई है। उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।

00

बहुत अच्छे दोस्त थे पांचों

कार दुर्घटना में दीपक चौधरी और अरमान शाह की मौत से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। पांचों कप्तानगंज कस्बे के ही निवासी हैं। हर कोई घटनास्थल से लेकर सीएचसी तक उनका हाल जानने के लिए परेशान रहा। इनके साथ रहने वाले आफताब, अरमान अंसारी, मो. तारीफ, आश मोहमद, समुद्दीन, आरिफ और सोनू ने बताया कि हम लोग इनके सहपाठी हैं। साथ खेलते-कूदते थे। अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हुए भी हम लोग अधिक समय साथ बिताते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर लोग सदमे में हैं।

विज्ञापन

0000

तीन भाइयों में दूसरे नंबर था दीपक

कप्तानगंज कस्बे के सुभाष चौक वार्ड नंबर-13 के गणेश चौधरी के तीन पुत्र 22 वर्षीय विशाल, 20 वर्षीय दीपक चौधरी और 14 वर्षीय बिट्टू हैं। दीपक पत्नी मीना देवी के साथ रहकर चौक पर फल की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करते थे। दीपक कक्षा 11 का छात्र था। दीपक के भाई विशाल ने बताया कि बुधवार की शाम अपनी कार लेकर गोरखपुर अपने मित्र की बर्थडे पार्टी में गया था। मृतक की मां मीना देवी का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।

00000

एक भाई और एक बहन में माझिल था अरमान

कप्तानगंज कस्बे के वार्ड नंबर-9 अब्दुल हमीद नगर निवासी सलाउद्दीन के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। उनमें सलमान बड़ा है और अरमान छोटा है। सबसे छोटी सानिया है। सलाउद्दीन तीन बच्चों और पत्नी अफसाना के साथ रहते हैं। कस्बे में इनवर्टर और बैटरी की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सलमान और अरमान दोनों एक साथ कक्षा 9 के छात्र हैं। अरमान की मौत से मां अफसाना सदमे में हैं। परिवार वालों की चीख-पुकार से आने वाले लोगों की भी आंखें भर जा रही थीं।

00

कार दुर्घटना में इनकी हुई मौत-

– दीपक चौधरी पुत्र गणेश चौधरी, उम्र 20 साल, निवासी सुभाष चौक वार्ड नंबर-13, कप्तानगंज।

– अरमान शाह पुत्र सलाउद्दीन, उम्र 18 साल, निवासी वार्ड नंबर-9 अब्दुल हमीद नगर, कप्तानगंज।

0000

ये हुए हैं घायल, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज-

– विवेक पासवान पुत्र चंद्रभान पासवान, उम्र 17 साल, निवासी वार्ड नंबर-15, कप्तानगंज।

– नीरज यादव पुत्र नाथू यादव, उम्र 18 साल, निवासी वार्ड नंबर-01, कप्तानगंज।

– अमन यादव पुत्र बांकेलाल यादव, उम्र 18 साल, निवासी वार्ड नंबर-07, कप्तानगंज

00000

सांसद ने मृतकों के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस-

कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने नगर पंचायत कप्तानगंज के सुभाष चौक निवासी गणेश चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी एवं डीसीएफ चौक निवासी सलाउद्दीन शाह के पुत्र अरमान शाह की मार्ग दुर्घटना में मौत की जानकारी होने पर पहुंचकर ढांढस बंधाया। उन्होंने शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मौके पर उपस्थित कप्तानगंज के एसडीएम व्यास नारायण उमराव को सभी मृतकों के परिजनों को अहेतुक सहायता राशि एवं अन्य सरकारी सहायता दिलाने को कहा। इस दौरान भाजपा नेता राधेश्याम पासवान, मंडल अध्यक्ष बोदरवार रामदेव कुशवाहा, रामानुज मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, संजय यादव, लेखपाल मारकंडेय गुप्ता आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *