Chamba News: पार्किंग में गलत गाड़ी खड़े करने का कारण पूछने पर कर्मचारी से गाली-गलौज


चंबा। पुराना बस स्टैंड स्थित पार्किग स्थल में वाहन खड़ा करने की बात पर कुछ हुड़दंगियों ने खूब हो-हल्ला और गाली-गलौज किया। बताया जा रहा है कि हो-हल्ला करने वाले शराब के नशे में थे। मामला बुधवार देर शाम का है।

बुधवार दोपहर के समय दो लोग पार्किंग स्थल में गाड़ियों के बीच वाहन खड़ा कर गए। गाड़ी की चाबी भी ले गए। देर शाम को पहुंचने के बाद गाड़ी स्टार्ट की ओर तेज गति से वहां से जाने लगे। इतने में तैनात कर्मी ने उनसे गाड़ी गलत जगह पार्क करने की बात कही। इस पर आरोपी कर्मी से अभद्र व्यवहार करने लगे। निगम के कर्मी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हुड़दंगियों को चौकी में पहुंचाया। माफीनामा देने के बाद उन्हें वीरवार सुबह गाड़ी की चाबी मिली।

पुराना बस स्टैंड स्थित पार्किंग स्थल वर्तमान में रात के समय शराबियों का अड्डा बन गया है। अकसर शराब के नशे में कुछ लोग पार्किंग स्थल समेत आसपास खड़ा होकर गाली-गलौज करते हैं। परिवहन निगम के सपड़ी स्थित पुराना बस स्टैंड 2016 में कसाकड़ा स्थित नए बस अड्डे में शिफ्ट हुआ है। जिला प्रशासन और निगम के निर्देशानुसार पुराने बस स्टैंड में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

चालक यूनियन के प्रधान ओम शंकर ने बताया कि शराबियों की वजह से कई बार पार्किंग स्थल में महिलाओं, बच्चों को भी परेशानियां उठानी पड़ती है। शराब के नशे में दो लोगों की वजह से बुधवार को खूब हो-हल्ला हुआ। इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस अधीक्षक से रात को गश्त बढ़ाने का आग्रह किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों आरोपियों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *