पटना में अब सड़क पर चलते-चलते लीजिए क्रिकेट वर्ल्ड कप का मजा, कोई पैसा नहीं… बस इन जगहों पर आना होगा


पटना: क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही कर रहा है। ऐसे में फैंस शायद ही कोई मैच मिस करना चाहेंगे। यही वजह है कि बिहार की राजधानी पटना में ICC World Cup 2023 के मैचों की लाइव स्क्रीनिंग को लेकर खास व्यवस्था की गई है। शहर में क्रिकेट प्रेमियों की खुशी के लिए, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (PSCL) ने कई जगहों पर बड़ी स्कीन लगाई है। जहां क्रिकेट फैंस मैच का लुत्फ बड़ी स्क्रीन पर ले सकेंगे।

क्रिकेट मैच के लिए बड़ी स्क्रीन

राजधानी पटना की अलग-अलग लोकेशन पर 15 बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जहां आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 की लाइव स्क्रीनिंग की जा रही है। इन स्क्रीन पर इंग्लैंड Vs न्यूजीलैंड के बीच हुआ विश्व कप का पहला मैच भी दिखाया गया था। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (PSCL) की ओर से लगाए गए वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (VMD) बोर्ड पर मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं।

ODI World Cup: 50 ओवर क्रिकेट पर सवाल…वनडे के लिए आखिर क्यों जरूरी है यह वर्ल्ड कप?

15 जगहों पर मैच की LIVE स्क्रीनिंग

पटना में पहली बार वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (VMD) पर क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा है। इससे पहले पटना के लोगों ने वीएमडी पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखा था। राजधानी पटना में 15 जगहों पर ये बिग स्क्रीन लगाई गई हैं। अगर आप बड़ी स्क्रीन में मैचों को मजा उठाना चाहते हैं तो इन जगहों पर पहुंच जाइए। इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लगेगा।

क्रिकेट वर्ल्ड कप से बरसेगा देश में पैसा, बढ़ जाएगी इकॉनमी की ग्रोथ रेट, जानिए कैसे

पटना में यहां देखिए बड़ी स्क्रीन मैच

राजधानी पटना के जेपी गोलंबर, रूपसपुर रोड ओवर ब्रिज के पास, कारगिल चौक, पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर 1, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पास, पटेल गोलंबर, एम्स-पटना, आयकर चौराहा, अटल पथ गोलंबर, दीघा गोलंबर, दानापुर में स्थापित किए गए हैं। इनके अलावा रेलवे स्टेशन, गुरु गोबिंद सिंह रोड, बोरिंग रोड चौराहा, नया सचिवालय, लोहिया चक्र रोड और कंकड़बाग मुख्य सड़क पर क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच दिखाने के लिए वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले लगाए गए हैं।

10 सेकंड के 30 लाख रुपये… वर्ल्ड कप में दिखने के लिए दुनियाभर की कंपनियों में होड़, जानिए कितना हो रहा खर्चा

VMD के जरिए क्रिकेट फैंस लेंगे मैच का लुत्फ

वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (VMD) को एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र (Integrated Command and Control Centre) में नियंत्रित किया जा रहा है। वीएमडी का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं और सामाजिक संदेशों के बारे में जागरूकता, सूचना और प्रचार फैलाने के लिए किया जाता है। इस कदम को लेकर आशियाना नगर के निवासी निशांत कुमार ने कहा कि प्रशासन की पहल काफी सराहनीय है। क्रिकेट भारत में सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है। बड़ी स्क्रीन पर मैचों का सीधा प्रसारण लोगों के लिए रोमांचकारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *