जयपुर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।
आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से
1. महिलाओं को रोडवेज मंथली पास में 90 फीसदी छूट मिलेगी
विधानसभा चुनावों से ठीक पहले महिलाओं और कर्मचारियों के लिए सीएम ने बड़ी घोषणा की है। महिलाओं और बालिकाओं को अब रोडवेज बसों में मंथली पास बनवाने पर 90 फीसदी छूट मिलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)
2. दावा- 2030 तक राजस्थान बनेगा मॉडल स्टेट
सीएम अशोक गहलोत ने आज प्रदेश का विजन डॉक्युमेंट जारी कर दिया है। विजन डॉक्युमेंट में हर सेक्टर में 2030 तक का रोडमैप और घोषणाएं शामिल की गई हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3. सिंगर सोनू निगम कवि कुमार विश्वास आज जयपुर में
हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। नेहरू उद्यान (लक्ष्मी मन्दिर) अंडरपास का लोकार्पण होने के बाद अब लक्ष्मी मंदिर तिराहे को बंद कर दिया गया है। वहीं सिंगर सोनू निगम आज जयपुर आएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
4. बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से किया रेप
दोस्ती कर लिव-इन-रिलेशनशिप में रखकर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से रेप किया। दोनों की एक कॉमन फ्रेंड ने दोस्ती करवाई थी। (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबरें जोधपुर से…
1. सुपर कार लैम्बॉर्गिनी का 60वां बर्थ-डे सेलिब्रेशन
विश्व की सबसे खास और सुपर कार लैम्बॉर्गिनी अपना 60वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही है। इंडिया में इस सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान को चुना गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
अजमेर की खबरें…
1. कलेक्टर की कार टेंपो से टकराई
भीलवाड़ा के शाहपुरा जिला कलेक्टर टीसी बोहरा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कलेक्टर की कार मांडल सांगानेर मेगा हाईवे पर बनेड़ा के पास एक निजी रिसोर्ट के सामने टेंपो से टकरा गई। कलेक्टर टीसी बोहरा के सिर में हल्की चोट लगी है। सूचना पर बनेड़ा तहसीलदार मौके पर पहुंचे। (खबर अपडेट की जा रही है)
2. सरकारी टीचर को परीक्षा में बैठाया
स्कूल लेक्चरर परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थियों को अपने स्थान पर बैठने वाले 2 कैंडिडेट से पूछताछ की गई। सामने आया कि, परीक्षा देने सरकारी टीचर को बैठाया गया था। (पढ़ें पूरी खबर)
3. प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से क्या सुझाव लेना चाहते मुख्यमंत्री गहलोत?
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार के विजन-2030 में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को भी आमंत्रण गंभीर विषय है। पीएफआई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। (पढ़ें पूरी खबर)
कोटा की खबरें…
1. ‘वोट को नोट से खरीदने का नया रूप आया’:चंद्रशेखर
आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि पहले चुनाव से एक दो दिन पहले अंधेरे में थैला लेकर लोग जाते थे। अब अब सिस्टम का पार्ट हो गया। है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. 10-11 को रद्द रहेगी जोधपुर-भोपाल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने कोटा मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर छह एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव किया है। कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 10 अक्टूबर से व भोपाल से 11 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। (पढ़ें पूरी खबर)
उदयपुर की खबरें…
1. सज्जनगढ़ में होगा संभाग का पहला वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर
सज्जनगढ़ अभ्यारण में बनने वाले उदयपुर संभाग के पहले वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर का शिलान्यास राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने किया। कार्यक्रम में श्रीमाली ने कहा कि रेस्क्यू कर लाए गए वन्यजीवों को यहां रखा जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
2. हवाला कारोबारियों से 1.44 करोड़ रुपए जब्त किए
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हवाला कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की। करीब 1.44 करोड़ रुपए जब्त कर कुल 7 आरोपियों को डिटेन किया गया। (पढ़ें पूरी खबर)
अलवर की खबरें…
1. हथियारों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
कोटपूतली- बहरोड़ जिला एसपी रंजीता शर्मा की जिला स्पेशल टीम ने बानसूर थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार बरामद किए गए है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज करेंगे हनुमंत कथा
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रात 2 बजे अलवर पहुंच गए। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे से लोहिया का तिबारा स्थित ग्राउंड पर हनुमंत कथा करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
सीकर की खबरें…
1. युवक ने ग्राम सेवक के कपडे़ फाडे़,पत्थर उठाकर पीछे भागा
युवक ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने आए ग्राम सेवक के कपडे़ फाड़ दिए। पत्थर लेकर पीछे भागा। महिला कर्मचारियों ने बताया कि युवक 8-10 दिन से उन्हें परेशान कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
बीकानेर की खबरें…
1. सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने पर चार गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर व अपराधियों को फॉलो करने वालों पर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ऐसे बदमाशों पर लगातार निगरानी रखे हुए है। (पढ़ें पूरी खबर)