एशियन गेम्स 2023 के 13वें दिन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है! Olympics.com पर भारतीय एथलीटों और खिलाड़ियों की लाइव कवरेज यहां जारी है। एशियन गेम्स मेडल टैली में भारत ने अभी तक 86 पदक जोड़ लिए हैं।
रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना करेगी।
इस बीच हमें कबड्डी के सेमीफाइनल में IND vs PAK मुकाबला देखने को मिलेगा। जीतने वाली टीम गोल्ड मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी तो वहीं हारने वाली टीम को कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ेगा।
तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल में जापान के खिलाफ एक और स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम की नज़र पेरिस 2024 ओलंपिक का कोटा प्राप्त करने पर भी होगी।
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज़ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पांचवें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन शिया और शो सोह वूई यिकव के खिलाफ कोर्ट पर दिखाई देगी, तो वहीं एचएस प्रणॉय भी यूथ ओलंपिक चैंपियन चीन के ली शी फेंग को हराकर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से खेलेंगे।
दो बार एशियन गेम्स के पदक विजेता बजरंग पुनिया स्वर्ण पदक जीतने के लक्ष्य से मैट पर उतेंगे, तो वहीं पहलवान अमन सेहरावत, सोनम मिलक, राधिका और किरण भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
भारतीय शतरंज टीम की नज़र शुक्रवार को रजत पदक जीतने पर होगी। भारत बनाम हांगकांग, चीन पुरुष ब्रिज स्पर्धा के फाइनल के पहले तीन सेशन पर भारतीय टीम की नज़र होगी।
भारतीय तीरंदाज भारत की मेडल टैली में इजाफा करने के इरादा से निशाना साधेंगे। भारत की पुरुष और महिला रिकर्व टीम प्रतिस्पर्धा करेगी। भारतीय एथलीट इक्वेस्ट्रियन, कैनोई स्लैलम जू-जित्सु और स्पोर्ट क्लाइंबिंग में भी पदक जीतने की कोशिश करेंगे।