कांठा प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राणावास रॉयल्स ने मारी बाजी |Ranawas Royals won in Kantha Provincial Cricket Competition


locationहुबलीPublished: Oct 06, 2023 11:57:26 am

हर के रेल्वे ग्रांउड में आयोजित दो दिवसीय कांठा प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राणावास रॉयल्स ने बाजी मारी।
इस प्रतियोगिता में कांठा प्रात की 6 टीमों ने भाग लिया था। हुब्बल्ली में पहली बार श्रीकांठा प्रांत की इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था

कांठा प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राणावास रॉयल्स ने मारी बाजी

कांठा प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राणावास रॉयल्स ने मारी बाजी

हुब्बल्ली. शहर के रेल्वे ग्रांउड में आयोजित दो दिवसीय कांठा प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राणावास रॉयल्स ने बाजी मारी।
इस प्रतियोगिता में कांठा प्रात की 6 टीमों ने भाग लिया था। हुब्बल्ली में पहली बार श्रीकांठा प्रांत की इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
श्रीकांठा प्रांतीय ओसवाल साजना संघ हुब्बल्ली व श्रीकांठा प्रांतीय युवक परिषद हुब्बल्ली के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल के फाइनल में सिरीयारी स्टाइकर व राणावास रोयल के बीच हुआ। इस मैच के अंतिम रोमांचक ओवर में राणावास रोयल ने सिरीयारी स्टाइकर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
सिरीयारी स्टाइकर के मनीष कोठारी को मैन ऑफ द सीरीज, राणावास रोयल के शिपाल कटारिया को बेस्ट बैट्समैन और लेजेंड्स के रोणित कटारिया को बेस्ट बॉलर से सम्मानित किया गया।
विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
प्रकाश कटारिया, अरूण भूरट, पारस जैन, धर्मेंद्र जैन ने अम्पायर की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर श्री कांठा प्रांत के दोनों पूर्व अध्यक्ष घीसुलाल कटारिया‌ व महेंद्र सिंघी, श्री कांठा प्रांत के अध्यक्ष अशोक कोठारी, सचिव मगराज भलघट, प्रकाश भलघट, शांतिलाल बोहरा, नरेश गांधी, जुगराज कटारिया, रिखबचंद कटारिया, कांतिलाल बोहरा, कांतिलाल कटारिया, प्रकाश कटारिया, हनुमान खिंवेसरा, लक्ष्मण खिंवेसरा, मनोहर खिंवेसरा, शांतिलाल कटारिया, सुकनराज डंक, सम्पतराज कोठारी, स्थानक वासी समाज के कार्याध्यक्ष गौतम भूरट, पूर्व सचिव गौतम गोलेछा, कांतिलाल पालगोता, समिति के सदस्य सुनील कटारिया, राजू बोहरा, प्रकाश कटारिया, उज्ज्वल सिंघी, सूरज भलगट (बंटी), श्रीपाल कटारिया, मनीष कोठारी, सुशिल कटारिया, सुभाषचंद्र डंक आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *