पूर्णिया में मॉडल फूडपार्क बनकर तैयार, अगले माह हो सकता है उद्घाटन


फुटपाथी दुकानदारों में खुशी

फुटपाथ दुकानदारों के लिए बन रहे फूड पार्क बनने से फुटपाथ दुकानदारों में खुशी की लहर है. दुकानदारों की माने तो उनकी वर्षों की तपस्या अब खत्म होने वाली है. दुकानदारों ने बताया कि शहर में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या अन्य कोई भी वीआइपी आने के बाद अब उनलोगों को सड़क किनारे से अपनी अपनी दुकान हटाने या बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कोई डर नहीं रहेगा.

स्थानीय लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

फूडपार्क में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. हालांकि नगर निगम प्रशासन ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि फुटपाथ दुकानदारों को लॉटरी के माध्यम से फूड पार्क में जगह दी जाएगी या जिस फुटपाथ दुकानदारों के पास आइकार्ड है, उन्हें दिया जायेगा. इन दुकानदारों को किस प्रक्रिया के तहत फूडपार्क में जगह दी जायेगी. यह एक सप्ताह में निगम की ओर से जानकारी दी जायेगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद ने कहा कि शहर के बीचों बीच बन रहे फूडपार्क में स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जाएगी. अभी फाइनल होने में करीब दस दिन ओर समय लगेगा. फूडपार्क बनने के बाद एक नीति के तहत फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जायेगी. फूडपार्क बनने के बाद लोग अपने परिवार के साथ यहां आनंद उठा सकते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *