India Vs Afghanistan Asian Games Gold Medal Final Match: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस सांसें रोक देने वाले ‘थ्रिलर मैच’ को अफगानिस्तान ने 4 विकेट से अपने नाम किया. अब कल (शनिवार को) अफगानिस्तान और भारत के बीच एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ंत होगी. भारत ने आज (6 अक्टूबर) बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदा था.
बहरहाल, अफगानिस्तान संग एशियाड के सेमीफाइनल मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 18 ओवर्स में 115 रन बनाकर लुढ़क गई. पाकिस्तान की ओर से बससे ज्यादा रन ओपनर ओमर यूसुफ (24) ने सर्वाधिक रन बनाए.
पाकिस्तान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट फरीद अहमद ने लिए. वहीं जाहिर खान ने 2 विकेट लिए. करीम जनात और गुलबदीन नईब ने 1-1 विकेट लिया.
🚨 𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐎𝐍𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐒 👏#AfghanAbdalyan, banking on an incredible all-round display, managed to beat @TheRealPCB by 4 wickets and qualify for the Grand Finale of the #AsianGames Men’s Cricket Competitions. 🤩👏
Congratulations! #AFGvPAK pic.twitter.com/dhArdcZZFR
Advertisement
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 6, 2023
जवाब में खेलने उतरी, अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही 9 रन के टीम के स्कोर पर ही सेदिकुल्लाह अटल (5) आउट हो गए. 35 रन स्कोर पर मोहम्मद शहजाद (9) और शाहिदुल्लाह (0) पर आउट हो गए. फिर नूर अली जारदान (39) ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन अंत में 71 रन पर चौथा और पांचवां विकेट गिर गया. 84 रन छठा विकेट गिर गया, लेकिन कप्तान गुलबदीन नईब आखिरी तक लंगर डालकर खड़े हो और अफगानिस्तान को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उन्होंने 19 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
भारत vs बांग्लादेश एशियन गेम्स सेमीफाइनल मैच
इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच एशियन गेम्स का पहला सेमी फाइनल मैच हुआ. जिसे भारत ने 9 विकेट से जीत लिया इस मैच में तिलक वर्मा ने धाकड़ पारी खेली. अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल का मुकाबला खेलने कल (शनिवार) को अफगानिस्तान से होगा. मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 96 रन बनाए थे. भारत की ओर से साई किशोर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला. जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर्स में ही जीत के लिए जरूरी लक्ष्य पा लिया.
एशियन गेम्स की स्पेशल कवरेज के लिए क्लिक करें
इस मैच में तिलक वर्मा ने 211.54 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े. कप्तान गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (0) फ्लॉप रहे. हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हराया था.