सरकार की नाराजगी के बाद Google ने वापस लिया फैसला, Play Store पर वापस आए डिलिस्ट हुए ये भारतीय ऐप्स
प्ले स्टोर से डिलिस्ट हुए भारतीय ऐप्स वापस आ गए हैं. गूगल ने कहा था कि ये ऐप्स पेमेंट पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि केंद्र सरकार की सख्ती के बाद गूगल को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और ऐप्स को दोबार प्ले स्टोर पर बहाल करना पड़ा.