Legends League Cricket 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को देखने की इच्छा सभी क्रिकेट फैन्स की होती है. फैन्स की यह इच्छा लेजेंड्स लीग क्रिकेट के जरिए पूरी होती है. लेजेंड्स यानी पूर्व दिग्गजों के इस टूर्नामेंट में भारत समेत कई दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. लेजेंड्स लीग क्रिकेट ने अपने आगामी सीज़न का ऐलान कर दिया है. यह 18 नवंबर से 9 दिसंबर, 2023 के बीच में खेला जाएगा. गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. इसका मतलब है कि वर्ल्ड कप खत्म होते ही क्रिकेट फैन्स को लेजेंड्स क्रिकेट लीग देखने का विकल्प मिल जाएगा.
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के इस दूसरे सीज़न का आयोजन भारत के पांच शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापट्नम और सूरत में होगा. इस सीज़न में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. आपको बता दें कि लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पिछले सीज़न में 15 मैच खेले गए थे, और उन मैचों का आयोजन ईडन गार्डन्स, कोलकाता और अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली सहित देश के प्रसिद्ध स्टेडियम्स में किया गया था.
एलएलसी के दूसरे सीज़न का हुआ ऐलान
एलएलसी 2 सीज़न की शुरुआत रांची के जेएससीए स्टेडियम में होगी. झारखंड की राजधानी रांची में इस लीग के शुरुआती 5 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून इस लीग के तीन मैचों की मेज़बानी करेगा. उसके बाद जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में इस लीग के चार मैच खेले जाएंगे. जम्मू का यह स्टेडियम पहली बार ऐसे किसी बड़े लीग की मेज़बानी करेगा, जिसमें इतने सारे दिग्गज एक साथ खेलते हुए नज़र आएंगे. जम्मू के बाद एलएलसी का कारवां विशाखापट्नम पहुंचेगा, जो इस लीग के तीन मैचों की मेज़बानी करेगा. इसके बाद लेजेंड्स लीग क्रिकेट का अंतिम चरण सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा.
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, “लेजेंड्स लीग क्रिकेट का खेल हर दिन बड़ा होता जा रहा है. इस लीग में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल करने के साथ, हमें इस लीग के चलन को आगे बढ़ाना चाहिए और नए मैदानों पर फैन्स को यह सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने का मौका देना चाहिए. मैं कहना चाहता हूं कि इस सीज़न में लेजेंड्स धमाल मचाने वाले हैं.”
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड के खिलाफ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई पाकिस्तान टीम, 286 पर हुई ऑलआउट