WhatsApp Chat Lock: WhatsApp सिक्योरिटी को स्ट्रांग करने के लिए एक नया फीचर शामिल करने जा रहा है, जो WhatsApp Web यूजर्स को मिलेगा. यह Secret Code फीचर है, जो Chats को लॉक करने के काम आएगा. आइए इस फीचर के बारे में डिट्लेस में जानते हैं और इसे यूज़ करने के प्रोसेस के बारे में भी समझते हैं.