आजमगढ़। ई-चालान में गड़बड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच ताजा मामला सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति के नाम से 1500 रुपये का चालान भेज दिया गया है। जबकि गाड़ी और नंबर दूसरे की है। अब ई-चालान से पीड़ित वाहन मालिक काफी परेशान नजर आ रहा है।
सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गांव के रहने वाले पवन के पास एक बाइक है। बाइक उनके पत्नी संध्या विश्वकर्मा के नाम से दर्ज है। वह दो माह पहले पूना गए हुए थे। दो दिन पूर्व वह घर लौटे तो पता चला कि उनके वाहन का 1500 रुपये चालान हो गया है। जब चेक किया गया तो पता चला कि ठेकमा ब्लाक क्षेत्र में एक स्थान पर बिना हेलमेट का ई-चालान पुलिस ने ठोका है। बाकायदा ई-चालान कर उन्हें मैसेज किया गया है। चालान में पुलिस ने जिस बाइक का फोटो अपलोड की है उसका नंबर दूसरा है। पीड़ित का कहना है कि जिस चालान में गाड़ी व नंबर दर्शाया जा रहा वह उनकी गाड़ी का नंबर नहीं है।
00
तकनीकी समस्या के कारण इस प्रकार की समस्या आती है। यदि ऐसी कोई समस्या आती है तो संबंधित उच्चाधिकारी के यहां शिकायत करे तो उसकी समस्या का समाधान होगा।
– अतुल कुमार यादव, एआरटीओ प्रवर्तन।