Entertainment to Politics: मनोरंजन जगत की हस्तियां, सियासत मे कितनी सफल?


Features

lekhaka-Shashi Dubey

|

Published: Monday, March 4, 2024, 12:06 [IST]

Google Oneindia News

Entertainment
to
Politics:
लोक
सभा
के
चुनाव
बिल्कुल
करीब
है।
विभिन्न
पार्टियां
टिकटों
की
घोषणाएं
भी
करने
लगी
हैं।
जीतने
योग्य
उम्मीदवारों
की
तलाश
सभी
पार्टियों
को
होती
हैं।

लोगों
को
लुभाने
के
लिए
अक्सर
मनोरंजन
एवं
खेल
जगत
के
सितारों
को
भी
चुनाव
मैदान
में
उतार
दिया
जाता
है।
इनमें
कुछ
सफल
तो
कुछ
असफल
हो
जाते
हैं।
कुछ
तो
राजनीति
से
तौबा
ही
कर
लेते
हैं।
ताजा
उदाहरण
गौतम
गंभीर
का
है,
जिन्होंने
चुनाव
लड़ने
से
ही
मना
कर
दिया
है।
ऐसे
लोगों
की
सूची
बहुत
लंबी
है।

Entertainment to Politics

भारत
में
राजनीति,
मनोरंजन
और
खेल,
ये
तीन
ऐसे
क्षेत्र
हैं,
जिसमें
संघर्ष,
समृद्धि
और
ग्लैमर
का
बड़ा
गहरा
नाता
रहा
है।
लिहाजा
ये
हर
किसी
को
हमेशा
लुभाते
रहे
हैं।
यही
वजह
है
कि
हिंदी
सिनेमा
के
कई
ऐसे
स्थापित
कलाकार
रहे
हैं,
जिन्होंने
राजनीति
में
भी
अपने
जलवे
दिखाए
और
वोट
बटोरे
तो
दूसरी
तरफ
खेलों
की
दुनिया
के
कई
ऐसे
नामी
गिरामी
क्रिकेटर,
खिलाड़ी
हुए
हैं,
जिन्होंने
राजनीति
से
अपनी
नई
पारी
शुरू
की।


स्टार
जो
राजनीति
के
मैदान
में
उतरे

सिने
कलाकार
अमिताभ
बच्चन,
राजेश
खन्ना,
विनोद
खन्ना,
हेमा
मालिनी,
स्मृति
ईरानी,
जया
प्रदा,
जया
बच्चन,
शबाना
आजमी,
शत्रुहन
सिन्हा,
सनी
देओल,
भोजपुरी
फिल्मों
के
कलाकार
और
गायक
मनोज
तिवारी,
रवि
किशन,
दिनेश
लाल
यादव
निरहुआ,
साउथ
सिनेमा
के
दिग्गज
कलाकार
एमजी
रामचंद्रन,
जयललिता,
एनटी
रामाराव,
कमल
हासन,
रजनीकांत
और
चिरंजीवी
शामिल
हैं।

दूसरी
तरफ
खिलाड़ियों
में
मंसूर
अली
खान
पटौदी,
सचिन
तेंदुलकर,
अजहरुद्दीन,
चेतन
चौहान,
कीर्ति
आजाद,
हरभजन
सिंह,
गौतम
गंभीर,
एथलीट
पीटी
उषा,
मुक्केबाज़
मैरी
कॉम
जैसे
दिग्गजों
ने
अपने
दमखम
से
राजनीति
में
भी
नाम
कमाया।

अमिताभ
बच्चन
ने
जब
राजनीति
में
कदम
रखा
तब
उनका
बॉलीवुड
में
सिक्का
बोलता
था
और
‘एंग्री
यंग
मैन’
और
सुपरस्टार
के
रूप
में
दर्शकों
के
बीच
शीर्ष
लोकप्रियता
हासिल
की
थी।
हालांकि
उनका
राजनीतिक
सफर
इलाहाबाद
संसदीय
क्षेत्र
में
1984
में
कांग्रेस
के
सांसद
के
रूप
में
शुरू
तो
अच्छे
से
हुआ,
लेकिन
बोफोर्स
घोटाले
की
वजह
से
बहुत
जल्दी
खत्म
हो
गया।

दूसरे
सुपर
स्टार
राजेश
खन्ना
ने
1991
में
कांग्रेस
के
प्रत्याशी
के
तौर
पर
बीजेपी
के
दिग्गज
नेता
लालकृष्ण
आडवाणी
के
खिलाफ
लोकसभा
चुनाव
लड़े
और
थोड़े
से
वोटों
के
अंतर
से
हार
गये।
आडवाणी
के
इस्तीफे
के
बाद
हुए
उप
चुनाव
में
वह
शत्रुहन
सिन्हा
के
खिलाफ
1992
में
जीत
हासिल
कर
लोकसभा
सांसद
बने।

सिनेमा
में
भी
सफल
और
राजनीति
में
भी

स्मृति
ईरानी
अपने
युवा
काल
में
मॉडल
रहीं
और
टेलीविजन
सीरियल्स
में
दमदार
एक्टिंग
से
लंबे
समय
तक
कायम
रहीं।
बाद
में
वे
राजनीति
में

गई
और
काफी
सफल
रहीं।
उन्होंने
अमेठी
निर्वाचन
क्षेत्र
से
राहुल
गांधी
को
हराकर
जबर्दस्त
नाम
कमाया
और
केंद्रीय
मंत्री
बनीं।

हिंदी
सिनेमा
के
प्रसिद्ध
कलाकार
विनोद
खन्ना
ने
भी
राजनीति
में
कदम
रखा
और
पंजाब
के
गुरदासपुर
से
जीतकर
लोकसभा
में
पहुंचे।
2019
में
सनी
देओल
ने
भी
राजनीति
में
एंट्री
ली
और
विनोद
खन्ना
के
ही
निर्वाचन
क्षेत्र
पंजाब
के
गुरदासपुर
से
सांसद
बने।

शत्रुहन
सिन्हा

केवल
सांसद
रहे,
बल्कि
केंद्रीय
मंत्री
भी
बने।
वे
पहले
बीजेपी
में
रहे,
फिर
कांग्रेस
में
गए।
इस
समय
वह
तृणमूल
कांग्रेस
(TMC)
से
सांसद
हैं।
राज
बब्बर
बॉलीवुड
से
विदा
होने
के
बाद
राजनीति
में
आए
और
तीन
बार
लोकसभा
के
सदस्य
और
दो
बार
राज्य
सभा
के
सदस्य
रहे
हैं।

फिल्मों
में
अपने
अनोखे
नृत्य
और
अभिनय
से
दर्शकों
को
मोहने
वाले
गोविंदा
ने
भी
राजनीति
में
कदम
रखा
और
सफल
रहे।
उन्होंने
2004
के
लोकसभा
चुनाव
में
मुंबई
उत्तर
सीट
से
विजयी
होकर
लोकसभा
पहुंचे।
नामी
एक्टर
सुनील
दत्त
भी
अमिताभ
बच्चन
के
समय
1984
में
राजनीति
में
कदम
रखा
और
पांच
बार
कांग्रेस
पार्टी
से
सांसद
रहे।

लोक
जनशक्ति
पार्टी
के
नेता
और
पूर्व
केंद्रीय
मंत्री
राम
विलास
पासवान
के
बेटे
चिराग
पासवान
ने
2011
में
फिल्म
‘मिले

मिले
हम’
में
कंगना
रनौत
के
साथ
काम
किया
था,
लेकिन
यह
फिल्म
सफल
नहीं
रही।
इसके
बाद
वे
राजनीति
में

गए
और
सांसद
बन
गए।


फिल्मों
से
राजनीति
में
आने
की
एक
लंबी
परंपरा

हिंदी
के
अलावा
साउथ
की
कई
भाषाओं
में
एक्टिंग
करने
वाली
जया
प्रदा
ने
भी
जब
फिल्मों
को
छोड़ा
तो
राजनीति
में
एंट्री
की
और
2004
से
2014
तक
यूपी
के
रामपुर
से
सांसद
रहीं।
मिथुन
चक्रवर्ती
हिंदी,
बंगाली
समेत
कई
भाषाओं
की
फिल्मों
में
काम
किए।
वह
सिनेमा
जगत
में
अपनी
दमदार
एक्टिंग
से
लंबे
समय
तक
छाए
रहे।
बाद
में
वह
राजनीति
में
आए
और
टीएमसी
सुप्रीमो
ममता
बनर्जी
ने
उन्हें
राज्यसभा
में
भेजा।

हिंदी
सिनेमा
की
मशहूर
अभिनेत्री
रेखा
2012
से
2018
तक
राज्यसभा
सदस्य
रहीं।
सिनेमा
में
काफी
समय
गुजारने
के
बाद
वह
राजनीति
में
उतरी
थीं।
शबाना
आजमी
एक
कुशल
अभिनेत्री
के
रूप
में
लंबे
समय
तक
बॉलीवुड
में
दर्शकों
का
मनोरंजन
करती
रहीं,
बाद
में
वह
राज्यसभा
की
मनोनीत
सदस्य
बनाई
गईँ।
परेश
रावल
ने
बॉलीवुड
में
कुल
200
से
ज्यादा
फिल्मों
में
काम
किया
और
फिर
राजनीति
में
कदम
रखा।
वह
फिलहाल
अहमदाबाद
पूर्व
से
बीजेपी
सांसद
हैं।

Pawan Singh: बिहार नहीं, बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, BJP का बड़ा दांवPawan
Singh:
बिहार
नहीं,
बंगाल
की
आसनसोल
लोकसभा
सीट
से
चुनाव
लड़ेंगे
भोजपुरी
स्टार
पवन
सिंह,
BJP
का
बड़ा
दांव

English summary

Entertainment to Politics: How successful are the celebrities in politics?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *