तकनीक की दुनिया में मजबूत बनने की दिशा में भारतीय तकनीकी संस्थान किसी से पीछे नहीं हैं. ऐसे में आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थान भी युवा कौशल की बदौलत नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. जिनकी समय-समय पर प्रदर्शनी भी लगती रहती है. ऐसे में आईआईटी मद्रास ने भी सालाना ‘ओपन हाउस’ नाम का प्रोग्राम आयोजित किया. इस इवेंट के जरिए छात्रों ने अपने हुनर और कौशल का प्रदर्शन किया.