असपताल में भर्ती बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटनी जिले में एक बार फिर फूड पॉइजनिंग की घटना सामने आई है, जिसके शिकार हुए 13 मासूम बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए, जिनका इलाज जारी है। मंगलनगर स्थित बने रंगनाथ मंदिर में वेदों की शिक्षा लेने अलग-अलग जिलों से आए बच्चे प्रसाद में मिली खिचड़ी खाने से बीमार पड़ गए। जिसके बाद श्री गरुण ध्वज वेद पाठशाला के आचार्यों और पुजारी ने सभी बीमार 13 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में पाया की बच्चों की हालत फूड पॉइजनिंग के चलते बिगड़ी है जिनको बच्चा वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया।
जानकारी के मुताबिक बच्चों को मिली खिचड़ी में कोई ज़हरीला कीड़ा गिर गया था, जिस कारण बच्चो का स्वास्थ्य बिगड़ा। बीमार बच्चों की उम्र 10 वर्ष से लेकर 16वर्ष के अंदर है, जिन्हें उल्टी और बेचैनी जैसी समस्या हो रही थी। फिलहाल डॉक्टर के इलाज के बाद सभी की हालत स्थिर बताई गई लेकिन बच्चों की निगरानी के लिए उन्हें 12 घंटे के लिए जिला अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है।
सिविल सर्जन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में कुछ बच्चों को प्रसाद खाने के बाद उल्टी, जी मिचलाना जैसी समस्या देखने को मिली है, ये सभी फूड पॉइजनिंग के लक्षण हैं, जिसके बाद बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच करने पर यह पाया गया कि 12 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे अच्छी स्थिति में थे, लेकिन एहतियात के तौर पर रात तक उन्हें निगरानी में रखा गया था।