Swiggy और IRCTC की डील हुई पक्की, अब इतने स्टेशन पर मिलेगा यात्रियों को स्विगी से खाना – swiggy irctc partnership A memorandum of understanding for delivering pre ordered food on trains was signed between Swiggy and IRCTC know more details


बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बताया था कि वह फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) के साथ एक समझौता कर रहा है। इस समझौते के अनुसार अब यात्री अपने ट्रेन के सफर में स्विगी से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

prime article banner

12 मार्च 2024 से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। स्विगी ने अपने बयान में कहा कि अब फूड डिलीवरी सर्विस 59 और रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी।

आज स्विगी फूड मार्केटप्लेस और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के बीच ट्रेनों में प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की डिलीवरी के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

कैसे उठा सकते हैं सर्विस का लाभ

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते समय स्विगी से खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी ऐप (IRCTC App) पर पीएनआर (PNR) दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको जिस स्टेशन पर डिलीवरी चाहिए होगी वो स्टेशन सेलेक्ट करना होगा। इस तरह यात्री स्विगी के जरिये प्री-ऑर्डर की गई फूड डिलीवरी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन ने कहा

स्विगी के साथ यह साझेदारी हमारे यात्रियों के लिए अधिक सुविधा और फूड के ऑप्शन लाएगी। इस सर्विस से यात्रियों की यात्राएं और अधिक यादगार बन जाएंगी।

स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने कहा

हमें इस मार्ग पर यात्रियों और रेस्तरां संचालकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया की उम्मीद है, जिससे हमें उम्मीद है कि हम अधिक स्टेशनों और नए मार्गों पर सर्विस शुरू करेंगे।

बयान में कहा गया है कि एमओयू के हिस्से के रूप में, स्विगी बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा से शुरू होकर भारतीय रेलवे पर यात्रियों को अपने व्यापक रेस्तरां नेटवर्क से भोजन वितरित करेगी। आने वाले हफ्तों में इस सेवा का विस्तार 59 अतिरिक्त सिटी स्टेशनों तक होने की संभावना है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *