PAK vs NED Live Cricket Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस, कैप्टन स्कॉट एडवर्ड्स बोले- हम पहले करेंगे बॉलिंग; जानें- दोनों टीम्स की प्लेइंग-11


PAK vs NED Cricket Highlights, World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का आगाज जीत के साथ हुआ है। शुक्रवार (छह अक्टूबर, 2023) को पाक टीम ने नीदरलैंड को 81 रनों से परास्त किया। पाकिस्तान की इस जीत के पीछे के असल शिल्पकार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, हारिस रउफ और हसन अली रहे। दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की थी। पाक टीम ने 49 ओवर्स में 286 रन बनाए थे, जबकि जवाबी पारी में नीदरलैंड 205 रन पर ही ढेर हो गई। नीचे कार्ड सेक्शन में पढ़िए, मैच की हाइलाइट्स:


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *