Tej Pratap Yadav: मंत्री तेज प्रताप ने खेला क्रिकेट, खूब लगाए चौके-छक्के; व‍िभाग के अध‍िकारि‍यों ने भी लिया हिस्‍सा – Tej Pratap Yadav hit a lot of fours and sixes in cricket match in patna Department officials also took part


जागरण संवाददाता, पटना। वन्यप्राणी सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रिकेट, टग ऑफ वॉर, एक सौ मीटर दौड़, लंबी कूद जैसे आयोजन हुए।

इनमें संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना वन प्रमंडल एवं पार्क वन प्रमंडल के पदाधिकारी, वनपाल एवं वनरक्षी समेत अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया।

इस अवसर पर तेज प्रताप ने क्रिकेट में हाथ आजमाया। उन्होंने बल्लेबाज करते हुए चौके-छक्के लगाए। इस अवसर पर जैविक उद्यान के निदेशक सत्यजीत कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी रामकुमार पांडेय, समरेंद्र बहादुर सिंह, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार, अरविंद कुमार, मो आरिफ समेत अन्य लोग मौजूद थे।

एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने हॉकी टीम को बधाई दी

मुख्यमंत्री नीतीाश कुमार ने एशियन गेम्स 2023 में जापान को पराजित कर हॉकी का स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय हाकी टीम ने एशियन गेम्स में अभूतपूर्व व ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

सभी खिलाड़ियों ने प्रतिभा व टीम वर्क का बेहतर प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की है। इस तरह का प्रदर्शन खेल प्रेमियों को नई ऊर्जा देता है। खेल एवं खिलाड़ी दोनों को नई ऊंचाई पर पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें – Bihar: पुलिस ने दिया युवाओं को देशभक्ति का संदेश, Reel में नकली हथियार दिखाकर नहीं सेना में जाकर बिखेरें जलवा

यह भी पढ़ें – आंसर-की भेजने वाले दो सॉल्वर की तलाश में नालंदा में छापेमारी, एक गिरोह के पास 100 से अधि‍क अभ्‍यर्थियों के सेंटर कोड मिले


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *