ठगों ने एक महिला को कार में लिफ्ट दी और कुछ दूरी पर चेकिंग का डर दिखाकर गहने उतरवा लिए। थोड़ी देर बाद महिला को कार से उतारा और चंपत हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। नेहरू कॉलोनी निवासी सरोजनी गुसाईं को चंबा जाना था। वह हरिद्वार बाईपास पर खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच उनके सामने एक कार आकर रुकी। इसमें चार युवक सवार थे। उन्होंने महिला को कार में बैठाया और गंतव्य पूछा। महिला ने चंबा जाने की बात कही तो कहा कि वे उन्हें छोड़ देंगे। इसके बाद मोहकमपुर में उन्होंने कार रोक ली। एक युवक फोन पर बात करते हुए कहा कि आगे चेकिंग हो रही है। एक युवक ने महिला से गहने उतारने को कहा। महिला ने चेकिंग के डर से सोने के कुंडल, अंगूठी और चेन उतारकर एक बैग में रख दी।
यह बैग एक युवक ने अपने पास रख लिया। गाड़ी अभी मियांवाला से कुछ आगे ही निकली थी कि चालक ने फिर से गाड़ी रोक दी और महिला को एक मिनट के लिए उतरने को कहा। जैसे ही महिला गाड़ी से उतरी तो उसने तेजी से गाड़ी दौड़ा दी। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।