Karnal News: नशे में धुत्त बेकाबू कार सवार ने हाईवे पर छह को कुचला, दो महिलाओं की मौत


नशे में धुत्त बेकाबू कार सवार ने हाईवे पर छह को कुचला, दो महिलाओं की मौत

तरावड़ी के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, अंबाला से भिवानी जा रहा था आरोपी

हादसे के बाद 15 किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस ने कार सवार को किया काबू

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मृतक महिलाओं को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल/तरावड़ी। नशे में धुत बेकाबू कार सवार ने तरावड़ी के पास हाईवे पर कई लोगों को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके से फरार आरोपी कार चालक को पुलिस ने करीब 15 किलोमीटर पीछा कर काबू कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसे नहीं पता कि हादसा कैसे हुआ और वह यहां तक कैसे पहुंच गया। आरोपी की शिनाख्त भिवानी निवासी पूर्व सरपंच रामअवतार के रूप में हुई है, हालांकि पुलिस के अनुसार नशे में होने के कारण अभी उसके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।

जानकारी के अनुसार, भिवानी निवासी पूर्व सरपंच रामअवतार काले रंग की स्कार्पियो कार-एचआर-31डी-0006 में शुक्रवार को अंबाला आया था। बताया जा रहा है कि कार सवार कैंसर का मरीज है और दवा लेने के लिए अंबाला आया था। यहां किसी पार्टी में उसने जमकर नशा किया। इसके बाद सुबह फिर उसने शराब पी ली और नशे की हालत में ही कार लेकर हाईवे पर निकल पड़ा। इस दौरान तरावड़ी के पास हाईवे पर कार बेकाबू हो गई और उसने कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में तखाना निवासी शांति देवी और नन्ही देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जो मजदूरी के लिए जा रहीं थीं, जबकि महिला सीता देवी और तीन अन्य बाइक सवार जख्मी हो गए। हादसे की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी कार सवार को 15 किलोमीटर पीछा कर काबू कर लिया। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, धरा गया कार सवार नशे में धुत्त है। वह फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

नशे में धुत्त कार सवार बोला- साहब मुझे नहीं पता मैं कहां हूं, मैने किसी को नहीं मारा, शराब भी नहीं पी

पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने पर जब पीछा कर आरोपी कार सवार को काबू किया गया तो नशे में धुत्त निकला। कार के अंदर बच्चों की साइकिल समेत अन्य कीमती सामान था। इस दौरान आरोपी से पूछताछ की गई तो कहने लगा कि साहब मुझे नहीं पता कि मैं कहां हूं, मैने किसी को नहीं मारा है, न ही मैंने शराब पी है। गाड़ी को भी मैंने नहीं भगाया है। गाड़ी तो खड़ी हुई है। मुझे नहीं पता कि मैं यहां कैसे पहुंच गया।

आरोपी चालक ने नशे में हाईवे पर कई लोगों को कार से टक्कर मारी है। हादसे में मजूदरी करने वाली दो महिलाओं की मौत हो गई है। आरोपी को कार समेत काबू कर लिया गया है। फिलहाल नशे में होने के कारण उसके बयान नहीं दर्ज हो सके हैं।

मुकेश कुमार, प्रभारी तरावड़ी थाना।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *