भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को लेकर मेट्रो ने किया ये काम, खुशी से झूम जाएंगे क्रिकेट फैन्स!


भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज यानी 8 अक्टूबर (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा. इस मैच को लेकर चेन्नई मेट्रो ने भी बड़ा फैसला लिया है. मेट्रो रेल सेवा चेन्नई भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों की सुविधा के लिए विस्तारित ट्रेन सेवा प्रदान करेगी.

12 बजे तक चलेगी चेन्नई मेट्रो

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाया है. दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा विश्वकप का ये मुकाबला डे और नाइट का है. देर रात मुकाबला खत्म होने के बाद स्टेडियम से वापस घर आने के लिए यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए चेन्नई मेट्रो ने नियमित परिचालन को एक घंटे अतिरिक्त बढ़ाने का फैसला किया है, अब रात 12.00 बजे तक मेट्रो चलेगी.

दिल्ली मेट्रो ने भी बढ़ाई अपने ट्रेन की टाइमिंग

विश्व कप क्रिकेट मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने भी रात में मेट्रो के परिचालन का समय 20 मिनट से लेकर करीब सवा घंटे तक बढ़ा दिया है.

Advertisement

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप क्रिकेट के डे-नाइट मैच होने पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी कॉरिडोर पर मेट्रो रात में देर तक चलेगी. ताकि क्रिकेट मैच देखने के बाद दर्शक आसानी से मेट्रो से वापस अपने घर पहुंच सकें. लिहाजा रविवार को भी मेट्रो सेवा सामान्य दिनों के मुकाबले रात में देर उपलब्ध रहेगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *