पंचकूला10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर वासी जल्द ही रात में मनपसंद लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। सेक्टर-5 में बन रही शहर की पहली नाइट फूड स्ट्रीट में करीब दो दुकानों का निर्माण काम अंतिम चरण में हैं। इसके अलावा भी कई अन्य दुकानों का निर्माण कार्य जारी है। दिवाली तक नाइट फूड स्ट्रीट में कई दुकानें शुरू होने की उम्मीद है।
नाइट फूड स्ट्रीट शुरू होने से जल्द ही पंचकुला निवासी अपने दोस्तों और परिवार के साथ रात में लजीज व्यंजनों को खाने का मजा ले सकेंगे। अभी रात साढ़े 9 बजे तक शहर में कुछ खाने के लिए मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर कुछ रेस्टोरेंट व होटल खुले भी होते हैं तो इनमें खाना-पीना काफी महंगा रहता है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर-5 में बनने वाली नाइट फूड स्ट्रीट में करीब 30 से ज्यादा दुकानें ऑक्शन कर चुका है। इसे ‘हैप्पीनेस एंड फूड स्ट्रीट’ नाम दिया गया है। सेक्टर-5 में 1.25 एकड़ जमीन पर इस फूड स्ट्रीट का निर्माण हो रहा है।
कियोस्क में तंदूर और ओपन स्पेस की रहेगी व्यवस्था…
नाइट फूड स्ट्रीट में न केवल लोगों को खाने-पीने के लिए लजीज व्यंजन मिलेंगे, बल्कि इसमें मनोरंजन के लिए डीजे, डांस फ्लोर और लाइव शो की भी व्यवस्था होगी। इन कियोस्क में तंदूर और पैदल चलने वालों के लिए ओपन स्पेस की व्यवस्था की जा रही है। यहां सिंगर, कॉमेडियन व अन्य कलाकार लाइव प्रेजेंटेशन दे सकेंगे। एचएसवीपी के सीनियर अफसर का कहना है कि शहर वासियों की तरफ से बीते काफी समय से नाइट फूड स्ट्रीट की मांग की जा रही थी। खासतौर पर विभिन्न ऑफिस में नाइट शिफ्ट में काम करने वाले युवाओं की तादाद बढ़ी है। उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी की स्टडी कराने के बाद सेक्टर 5 में नाइट फूड स्ट्रीट की प्लानिंग की गई है।