खुद का Digital Twin बनाकर कर सकते हैं 100 भाषाओं में बात, कुछ ऐसे काम करता है दुनिया का पहला AI से चलने वाला सोशल नेटवर्क Rili.ai
सोशल नेटवर्क Rili.ai यूजर्स को अपने डिजिटल ट्विन, जिन्हें ‘रिलिस’ के नाम से जाना जाता है, को ट्रेनिंग देने का मौका देता है. ये रिलिस यूजर्स का प्रतिनिधित्व करेगा. एक डिजिटल ट्विन 100 से ज्यादा भाषाओं में संचार कर सकता है.