Jalaun News: बाइक में टक्कर कार खंती में गिरी, मची चीख-पुकार, महिला की मौत व दो घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम


जालौन, अमृत विचार। उरई-कोंच मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। आखिर में उसे टक्कर मारते हुए कार खंदक में चली गई। इस हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई, जबिक उसका नाती व दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना में कार सवार महिलाएं, बच्चा और चालक भी चुटहिल हो गए। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने कोंच-उरई मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ और कोतवाल ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने फिलहाल कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम भदारी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा मन्नू देवी पत्नी बेनी प्रसाद अपने 28 वर्षीय नाती रोहित पुत्र मोदी बरार और 40 वर्षीय दामाद मूलचंद्र पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम रमैय्यापुरा थाना चिरगांव के साथ बाइक से खेत में काम करके वापस लौट रही थी। दोपहर करीब 2:30 बजे कोंच-उरई रोड पर भदारी मोड़ के ठीक सामने स्थित अंडा रोड पर खेत से मजदूरी कर वापस घर लौट रही थी तभी सड़क हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई।

कार में सवार दो महिलाएं व एक छोटे बच्चे सहित चालक भी चुटहिल हो गया। राहगीरों ने सभी को बाहर निकाला। घटना को लेकर ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन ठप्प हो गया।

सीओ रामसिंह और प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, एसएसआई उदय प्रताप सिंह, दरोगा बलराम शर्मा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर जाम खुल सका। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक आकाश पुत्र ब्रजकिशोर निवासी अमरौधा कानपुर को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *