Chronos app खडंहर बन चुके भवन और इमारतें कभी अपने दौर की सुंदर ईमारत हुआ करती होंगी। कैसा हो अगर पुराने खडंहर बन चुके ये भवन अपने अनोखे सदियों पुराने सौंदर्य के साथ हमारी आंखों के आगे हो। ऐसी कल्पना करना भविष्य की एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ गलत नहीं हो सकता है। एक स्मार्टफोन ऐप की मदद से हजारों साल पुराने दृश्यों को देख सकते हैं।