कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को घर से निकाला
पंचायत में भी नहीं माने ससुरालीजन, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। थाना घिरोर क्षेत्र के गांव फैजपुर निवासी एक विवाहिता को ससुरालीजन ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया। कुछ दिन पहले पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। पीड़िता ने शनिवार को महिला थाने में आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।
घिरोर क्षेत्र के गांव पैजपुर निवासी शालू चौहान ने बताया कि उसकी शादी 11 मई 2021 को गजेंद्र सिंह निवासी गढी जगन्नाथ थाना कुुबेरपुर आगरा हाल निवासी प्रेम नगर झांसी के साथ हुई है। शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद पति गजेंद्र सिंह, ससुर युवराज सिंह, सास कुसमा देवी, जेठ सुनील कुमार, जेठानी प्रिया देवी, ननद डॉली, ममिया ससुर उत्तम सिंह, ममिया सास सीमा अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे। जब असमर्थता जताई तो उसे भूखा प्यासा रखा जाने लगा। आए दिन उसको मारा पीटा जाता था। 27 अगस्त 2023 को ससुरालीजन ने उसे पीटने के बाद घर से निकाल दिया। 5 सितंबर को ससुरालीजन को बुलाकर मायके में पंचायत भी कराई। वह लोग मानने को तैयार नहीं हुए। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।