Gonda News: घर में घुसी एसओजी प्रभारी की कार


संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 08 Oct 2023 11:22 PM IST

SOG in-charge's car entered the house

पीलखाना मोहल्ले में हादसे का ​शिकार हुई एसओजी प्रभारी की कार। – संवाद

गोंडा। गोरखपुर से परिवार के साथ ड्यूटी पर आ रहे एसओजी प्रभारी की कार मनकापुर के पीलखाना तिराहे के पास बेकाबू होकर एक घर में घुस गई। कार की चपेट में आने से घर के बरामदे में बैठे बुजुर्ग पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।

एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता रविवार को परिवार के साथ निजी कार से अपने घर गोरखपुर से गोंडा ड्यूटी पर आ रहे थे। सुबह तकरीबन दस बजे मसकनवा-मनकापुर मार्ग पर मनकापुर गांव में पीलखाना के पास एकाएक कार का टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर चंद्रमणि पांडेय के मकान का चैनल गेट तोड़ते हुए बरामदे में घुस गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार की टक्कर से मकान के बरामदे में बैठे बुधई (72) व उनकी पत्नी मालती देवी (70) घायल हो गईं। दोनों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉ. जीबी सिंह ने बुधई का प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी मालती देवी को राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया।

वहीं, हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मगर एयर बैग खुल जाने से कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। प्रभारी कोतवाल प्रबोध कुमार ने बताया कि एसओजी प्रभारी को परिवार सहित दूसरी गाड़ी से जिला मुख्यालय भेज दिया गया। बताया कि महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *