गुरसहायगंज। ऑटो रिक्शा की टक्कर से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ऑाटो रिक्शा चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिजनपुरवा निवासी महेंद्र दोहरे रविवार को साथी अमरनाथ निवासी ग्राम पडुआपुर के साथ बाइक से ग्राम नवरंगपुर की ओर जा रहे थे। ग्राम सौसरापुर के निकट लघुशंका लगी तो सड़क किनारे बाइक खड़ी कर लघुशंका करने लगे। तभी ग्राम सौसरापुर का ऑटाे चालक तेज रफ्तार में आया और दोनों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। महेंद्र के भाई ज्ञानेंद्र ने ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
———-
पेड़ काटने का विरोध करने पर मारपीट
तिर्वा। कोतवाली क्षेत्र के त्रिमुखा गांव निवासी शिवबालक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही निवासी श्यामसुंदर व राजाबाबू ने नीम के पेड़ को काटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। हालत में सुधार होने पर रविवार को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद
———————