पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। दिल्ली- जयपुर हाइवे पर 12 दिन पहले छोटे रास्ते से बिलासपुर पहुंचाने के नाम पर साथी के साथ मिलकर युवक से नौ हजार रुपये और मोबाइल छीनने के मामले में पीड़ित ने खुद आरोपी को ढूंढ निकाला। वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत न देकर खुद ही आरोपी को ढूंढने की ठान ली। पीड़ित ने पहले आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई। उसके बाद पुलिस को वारदात की शिकायत दी। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान बिहार निवासी बादल कुमार के रूप में हुई।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी नितीश शर्मा ने पुलिस को शनिवार को बताया कि वह जेकेएस फ्लाइकार्ट में काम करता है। पिछले महीने 29 सितंबर की रात करीब 11 बजे उसने इफ्को चौक से बिलासपुर जाने के लिए ऑटो लिया था। उस ऑटो में पहले से ही तीन-चार सवारी बैठी थी। वह सवारी राजीव चौक पर उतर गई। इसके बाद ऑटो चालक ने उसे आश्वासन दिया कि उसे एक छोटा रास्ता पता है बिलासपुर जाने का। उस रास्ते से जल्दी पहुंच जाएंगे। इसके बाद दूसरे रास्ते से उसे इफ्को चौक पर ही ले आया। वहां पर उसका एक साथी पहले से ही मौजूद था। ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसका मोबाइल व नौ हजार 300 रुपये लूट लिए। इसके बाद उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देकर महरौली रोड पर छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी,बल्कि इफ्को चौक पर आकर ऑटो चालक को ढूंढने लगा। बीते शनिवार को उसे वह ऑटो चालक मिल गया। इसके बाद उसने वहां पर मौजूद दूसरे ऑटो चालक से उसके बारे में पता किया। ऑटो चालक की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
सेक्टर-29 थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ऑटो चालक बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पीड़ित का माेबाइल और ऑटो बरामद कर लिया है। उसके दूसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।