BLDC टेक्नोलॉजी के फैन गर्मी से देंगे राहत, साथ में होगी 65% बिजली की बचत
कूल ने भारत के पहले 100 फीसदी मेड इन इंडिया बीएलडीसी वॉल और पेडेस्टल फैंस है. ये नए वॉल और पेडेस्टल फैंस बिजली की 65 फीसदी बचत ऑफर करते हैं और कम शोर के साथ चलते हैं. कूल इंस्पाइरा सीरीज के टीपीडब्ल्यू रेंज के पंखे पांच ब्लेड के होते हैं.