दिल्ली के इस पॉश इलाके में मिलेगा सबसे सस्ता खाना, आप भी करें एक्सप्लोर


शॉपिंग की बात करें, तो दिल्ली से बढ़िया डेस्टिनेशन दूसरी नहीं हो सकती है। यहां आपको हर सामान के लिए एक अलग बाजार मिलेगा। शादी की शॉपिंग से लेकर घर के फर्नीचर तक के लिए आपको बेहतरीन जगह मिल जाएंगी। 

इसी तरह खाने के मामले में भी दिल्ली का कोई जवाब नहीं है। यह एक ऐसा शहर है, जहां आपको 20 रुपये में भी भरपेट खाना मिल जाता है। लाजपत नगर भी उन्हीं जगहों में से एक है। यहां आपको स्ट्रीट फूड और कैफे में बैठकर खाने के कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। मार्केट के पास ही कॉम्प्लेक्स है, जहां कैफेज और रेस्तरां हैं। 

मार्केट के अंदर भी आप दाल चावल से लेकर चाऊमीन और मोमोज तक खा सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएं कि इस बाजार में आप 100 -150 रुपये के अंदर क्या-क्या खा सकते हैं। 

गोल्डन फिएस्टा (Golden Fiesta)

golden fiesta lajpat nagar

लाजपत नगर मार्केट में चाइनीज स्ट्रीट फूड के मजे लेने हो, तो इससे बेहतर जगह नहीं मिल सकती है। यहां बेकरी और चाइनीज फूड मिलता। इनके कॉम्बोज काफी किफायती होती हैं। मंचूरियन, नूडल्स और स्प्रिंग रोल की कॉम्बो प्लेट्स आप खरीद सकते हैं। इसके अलावा कॉफी और ऑरेंज, लीची और स्ट्रॉबेरी स्लश भी यहां सर्व किया जाता है। 

इनकी कॉम्बो थाली 150 रुपये में ली जा सकती है। इसके अलावा, यदि आपको कोई आइटम अलग से चाहिए, तो वो भी 100-150 रुपये के अंदर लिए जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली जाएं तो यह 5 स्ट्रीट फूड जरूर खाएं

सीताराम पकोड़ेवाला (Sitaram Pakodewala)

लाजपत नगर मार्केट में हैं, तो ब्लॉक-ई की ओर रुख करें। यहां फेमस सीताराम पकोड़े वाले हैं, जिनके पालक के पकोड़े और ब्रेड पकोड़े काफी पसंद किए जाते हैं। मीठी और लाल चटनी के साथ 1 स्टफ्ड ब्रेड पकोड़ा आपकी भूख शांत करने के लिए काफी है। इसके साथ गर्मागर्म चाय आपकी नींद उड़ाने के लिए काफी है। 

मिक्स पकोड़ों का मजा जहां आप 30 रुपये प्लेट में ले सकते हैं, वहीं ब्रेड पकोड़े भी 30 रुपये से ही शुरू होते हैं। ये लोग मिक्स पकोड़ों का प्लैटर भी तैयार करते हैं, जो 100 रुपये से शुरू होता है। 

सियाराम के छोले कुलचे (Siyaram Chole Kulche)

siyaram chole kulche lajpat nagar

यह लाजपत नगर की सड़कों पर सबसे ज्यादा बिकने वाले फूड स्टॉल्स में से एक है। यह नाम इस बाजार में नया नहीं है, बल्कि सालों से लेगेसी के तौर पर याद किया जा है। अगर आपको भूख लगी है, तो सियाराम के छोले कुलचे आपको जरूर खाने चाहिए। 

60 रुपये की एक प्लेट होती है, जिसमें एक कटोरी छोले और 2 कुलचे होंगे। साथ ही हरी चटनी और प्याज का सलाद भी रखा जाता है। इतना नहीं, आप चाहें, तो 10 रुपये में एक गिलास रायता भी ले सकते हैं। इस स्टॉल के पास दूर से भीड़ देखकर आपको समझ आएगा कि यह जगह वाकई लोकप्रिय है। 

डीपॉल्स (Depaul’s)

यह काफी चर्चित कॉफी और स्नैक फूड जॉइंट है, जो आपको जनपथ, लाजपत नगर मार्केट और बाकी जगहों पर भी मिल जाएगा है। यहां सैंडविच और कोल्ड बेवरेजेज मिलते हैं। इनके यहां 70 रुपये में कॉफी मिलती है। इसके अलावा अब डीपॉल्स के काफी सेंटर्स मोमोज भी बेचने लगे हैं। धूप में बाजार घूमकर अगर आप भी थक गए हैं, तो इनके यहां की कॉफी आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Street Food: दिल्ली में इन जगहों पर मिलता है सबसे सस्ता चाइनीज प्लैटर

डोलमा आंटी मोमोज (Dolma Aunty Momos)

dolma aunty momos lajpat nagar

यह एक प्रख्यात फूड स्टॉल है, जिसके चर्चे आपने जरूर सुने होंगे। सिर्फ मोमोज ही नहीं, इस स्टॉल पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा। यहां वीकेंड और वीकडे दोनों ही जगह स्टॉल में अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है। आप यहां मोमोज के साथ ही स्प्रिंग रोल्स के मजे भी ले सकते हैं। साथ ही, अब उन्होंने हनी चिली पोटैटो, चिली चिकन और कई मज़ेदार कूलर शामिल किए हैं।उनके पूरे मेनू की कीमत 150 रुपये से कम है, जिससे आपको लगभग हर चीज़ खाने के लिए बढ़िया बजट मिलता है!

अब आप भी इन जगहों को एक्सप्लोर करें और लाजपत नगर मार्केट में बढ़िया व्यंजनों का मजा लें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *