Zap x : ब्रेन सर्जरी अब केवल आधे घंटे में ही की जा सकती है. वो भी ऐसे कि सर्जरी के बाद मरीज अपने ऑफिस जाकर काम कर सकता है. यह कमाल किया है, नई टेक्नोलॉजी से लैस एक नई मशीन ने, जो पहली बार भारत आई है. क्या है यह टेक्नोलॉजी, और किन मरीजों के लिए है यह वरदान, देखिए इस रिपोर्ट में.