3 मिनट में तीन प्लेट खाने की अलग-अलग चीजें चट कर गई लड़की, स्पीड देखकर दंग रह जाएंगे आप


Women Eating Speed: कुछ लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं। उन्हें नए फूड चैलेंज ट्राई करने में बहुत मजा आता है। आपने ऐसे तमाम यूट्यूबर्स, फूड ब्लागर्स को देखा होगा जिनकी पहचान ज्यादा खाने की वजह है। ऐसे लोग एक आम इंसान की तुलना में काफी ज्यादा मात्रा में खाना खा लेते हैं। यूं कहें कि खाने के प्रति ऐसे लोगों का जुनून एक अलग ही लेवल पर होता है। ढेर सारा खाना ये पलक झपकते चट कर जाते हैं। एक्स (X) पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को सिर्फ 3 मिनट में तीन अलग-अलग प्लेट्स में रखा खाना खत्म करते हुए देखा जा सकता है।

3 मिनट में 3 प्लेट खाना…

3 मिनट में 3 प्लेट खाना...

वायरल क्लिप को एक्स पर (@crazyclipsonly) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- उसने इतना सब कुछ इतनी जल्दी कैसे खा लिया? वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की के सामने 3 अलग-अलग प्लेट्स में खाने की चीजें रखी हुई हैं। एक प्लेट में दर्जन भर अंडा है, दूसरे में नूडल सूप और तीसरे में हरे रंग की कच्ची सब्जी जैसे कुछ रखा है। महिला एक के बाद सभी चीजें उठाती है और लगातार खाती चली जाती है। देखते ही देखते तीन मिनट के अंदर सभी प्लेट्स खाली हो जाते हैं।

जब लंच के लिए 30 मिनट मिले!

जब लंच के लिए 30 मिनट मिले!

9 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। साथ ही लोग कमेंट कर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा- जब आपके पास लंच के लिए सिर्फ 30 मिनट हो। दूसरे ने कहा- भाई, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई लड़की इतना खा सकती है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- एक हफ्ते तक भूखा रखने के बाद उसे इतना सब कुछ दिया गया है, खाने के लिए। इस वीडियो के बारे में आपका क्या ख्याल है? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं।

यहां देखें वायरल वीडियो-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *