वनडे विश्व कप 2023, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े


वनडे विश्व कप 2023, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Oct 09, 2023

04:59 pm

इंग्लैंड को अपने पहले मैच में मिली है शिकस्त (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से 10 अक्टूबर को होना है।

इंग्लिश टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली है। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर सकारात्मक शुरुआत की है।

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला अगला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है।

आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट, आंकड़े और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

वनडे प्रारूप में स्टेडियम के आंकड़े 

धर्मशाला के मैदान पर पहला मैच 27 जनवरी, 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम को जीत मिली थी।

यहां पर अब तक 5 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं।

इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर भारत (330/6 बनाम वेस्टइंडीज, 2014) ने बनाया है।

सबसे कम टीम स्कोर भी भारतीय टीम (112/10 बनाम श्रीलंका, 2010) के नाम ही दर्ज है।

कैसा है धर्मशाला की पिच का मिजाज? 

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है। हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं।

पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है।

कुल मिलाकर इस स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिलता है।

विश्व कप के पहले मैच में बने थे कम रन 

विश्व कप 2023 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें धर्मशाला में खेली थी। यहां पर अफगान टीम महज 156 रन पर सिमट गई थी और बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 35वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

धर्मशाला में मंगलवार (10 अक्टूबर) को बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है और मैच के दौरान मौसम एकदम साफ रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।

दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

मैच सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा और ऐसे में ओस की कोई समस्या देखने को नहीं मिलने वाली है।

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

धर्मशाला के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने यहां पर 106.00 की औसत के साथ 3 पारियों में 212 रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (127) वाले खिलाड़ी भी हैं।

इंग्लैंड की ओर से इयान बेल ने अपनी इकलौती पारी में 113 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश से नजमुल हसन शांतो और मेहदी हसन मिराज भी 1-1 अर्धशतक लगा चुके हैं।

इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट 

भारत के हार्दिक पांड्या और उमेश यादव, श्रीलंका के सुरंगा लकमल और इंग्लैंड के टिम ब्रेसनेन ने धर्मशाला के मैदान पर संयुक्त रूप से सर्वाधिक 4-4 विकेट लिए हैं।

इनमें से हार्दिक ने 2 मैचों में 4 विकेट चटकाये हैं, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने 1-1 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

बांग्लादेश की ओर से मिराज और कप्तान शाकिब अल हसन ने 3-3 विकेट लिए हैं।

क्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने में सफल होगी इंग्लिश टीम?

यह पोल अब सक्रिय नहीं है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *