राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट: ओवरटेक कर रही कार ट्रेलर में घुसी, 2 की मौत; सांप के डसने से डॉक्टर की मौत!


जयपुर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।

आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से

1. आचार संहिता के घंटे भर पहले ताबड़तोड़ फैसले
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले सरकार ने ताबड़तोड़ फैसले किए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से दो घंटे पहले 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की मंजूरी दी है। (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​

2. राजस्थान में वाेटिंग के 10 दिन बाद आएगा रिजल्ट
राजस्थान में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतदान होगा और 10 दिन बाद 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

3. जयपुर बम ब्लास्ट केस के आरोपी को जमानत मिली
जयपुर बम ब्लास्ट केस में आरोपी सरवर आजमी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि 8 केस में हाईकोर्ट आजमी को पहले ही बरी कर चुका था। आज जिंदा बम मामले में जमानत दी गई है। वह 2009 से जेल में बंद है। (खबर अपडेट की जा रही है)

4. जयपुर में सबसे कम वोटर्स की विधानसभा सीट
राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से सबसे बड़ी और सबसे छोटी विधानसभा सीट जयपुर शहर में मौजूद हैं। इन दोनों विधानसभा सीटों में वोटर्स की संख्या में 50 फीसदी से ज्यादा का अंतर है। (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबरें जोधपुर से…

1. ट्रेलर में घुसी कार, 2 की मौत
ओवरटेक करने के चक्कर में स्विफ्ट कार सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी। वहीं पीछे से आ रही स्कॉर्पियो भी कार में जा घुसी। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। ​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​

2. सेना की वर्दी के साथ पकड़े आरोपियों से सुरक्षा एजेंसी करेगी पूछताछ
जैसलमेर के नाचना इलाके में सेना की वर्दी और अन्य सामान के साथ पकड़े गए 4 लोगों से खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर जानकारी जुटाएंगी। ​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

3. स्पेन के कपल ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए 7 फेरे
मारवाड़ की संस्कृति से प्रभावित होकर स्पेन के कपल ने रविवार रात अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। ​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

अजमेर की खबरें…

1. सांप के डसने से डॉक्टर की मौत!
अजमेर में एक डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके गले और पैर में खून के निशान मिले हैं। परिजनों को संदेह है कि मौत सांप के डसने से हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​

2. ‘खबाद हाउस’ मेवाड़ भील कोर की निगरानी में
इजराइल पर हमास लड़ाकों के हमले के बाद पुष्कर में इजराइली धार्मिक स्थान ‘खबाद हाउस’ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पुष्कर में रह रहे कई इजराइली नागरिक भी अपने वतन लौटने के लिए तैयार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2. कबड्डी प्लेयर तालाब में डूबा, मौत
मेड़ता में नेशनल लेवल कबड्‌डी में गोल्ड मेडलिस्ट रविंद्र की खेत पर बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। उसका अचानक पैर फिसला और वह तालाब गिर गया था। (पढ़ें पूरी खबर)

कोटा की खबरें…

1. फ्री मोबाइल नहीं मिलने पर महिलाओं ने लगाया जाम
मुख्यमंत्री स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत मोबाइल फोन नहीं मिलने से नाराज महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने सवाई माधोपुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​

2. 2 शिफ्ट में शुरू हुई टाइगर सफारी
कोटा के मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आज से पर्यटक वन्य जीवों और जंगल के प्राकृतिक नजारों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए 2 शिफ्ट में टाइगर सफारी शुरू कर दी गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. टोल नाके पर बेकाबू कार पलटी, 1 की मौत
कोटा के सिमलिया में बेकाबू कार पलटने से 1 युवक की मौत हो गई। 3 घायल हैं। हादसा टोल नाके के पास हुआ। युवक अपने दोस्तों के साथ कोटा से बारां जा रहा था। ​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

उदयपुर की खबरें…

1. रियल एस्टेट कारोबारियों के पास 70 करोड़ की अघोषित संपत्ति
उदयपुर में रियल एस्टेट कारोबारियों और उनके सहयोगियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही। विभाग की टीमों को इनके पास करीब 70 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है।​​​​​​​​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

अलवर की खबरें…

1. कुल्हाड़ी से मां-बेटे के हाथ-पैर काटे​​​​​​​
अलवर के कोटकासिम में जमीन और मकान के बंटवारे के झगड़े में मां-बेटे के हाथ-पैर कुल्हाड़ी से काट दिए। दोनों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

2. ट्रैक के पास पानी में पड़ी मिली रेलवे कर्मचारी की लाश ​​​​​​​
धौलपुर में रेलवे ट्रैक के पास एक रेल कर्मचारी का शव पानी में पड़ा मिला है। वह आगरा से ड्यूटी करके वापस ट्रेन से धौलपुर आ रहा था। ​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​

सीकर की खबरें…

1. पत्नी का सिर फोड़कर मर्डर
​​​​​​​नीमकाथाना में रेलवे ट्रैक पर हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पति ने अवैध संबंध के चलते पत्नी का पत्थर से सिर फोड़ा और फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​
(पढ़ें पूरी खबर)

बीकानेर की खबरें…

1. हेड कॉन्स्टेबल की कार लूटने वाले गिरफ्तार
पिछले महीने बीकानेर पुलिस के जिस हेड कॉन्स्टेबल से बदमाश कार छीनकर ले गए थे, उन बदमाशों को पुलिस ने एक महीने की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।​​​​​​​​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *