हाईवे पर 8 बार पलटी कार, युवक की मौत: कोटा से बारां जा रहे थे चार दोस्त; तीन गंभीर घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Kota
  • Rajasthan Kota Young Man Died In An Accident, Was Going From Kota To Baran With Friends, On The Way The Car Went Out Of Control And Overturned, Got Serious Head Injury, Simlia Youth Dies In Accident

कोटा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ कोटा से बारां जा रहा था। टोल नाके के पास कार अनियंत्रित होकर आठ बार पलटी खाते हुए डिवाइडर से टकरा गई। सिर पर चोट लगने से गंभीर घायल बारां निवासी सानिध्य कुमराह (23) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि कार सवार उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोटा-बारां फोरलेन पर सिमलिया टोल नाके के पास रात करीब साढ़े दस बजे की है।

सिमलिया टोल नाके के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलटी खा गई।

सिमलिया टोल नाके के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलटी खा गई।

बीकॉम में पढ़ता था
सानिध्य के ताऊ योगेश ने बताया कि सानिध्य बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को तीन दोस्त सारांश बंसल, शोभित बंसल और लवीश जैन के साथ कार से किसी काम से कोटा आया था। रात को चारों दोस्त वापस बारां जा रहे थे। सानिध्य कार में पीछे की सीट पर बैठा था। कार को उसका दोस्त चला रहा था। सिमलिया टोल नाके से पहले कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चारों घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से सानिध्य की मौत हो गई। सानिध्य के पिता बारां में व्यापारी हैं।

कोटा से बारां लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सानिध्य की मौत हो गई।

कोटा से बारां लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सानिध्य की मौत हो गई।

सिमलिया थाना हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार ने बताया- बारां के रहने वाले चारों दोस्त किसी काम से कोटा आए थे। बारां लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित हो गई। इसमें चारों घायल हो गए। गंभीर चोट लगने से सानिध्य की मौत हो गई। जबकि दो दोस्त कोटा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एक को बारां ले गए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *