– शादी के बाद से ही दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, दो माह पहले ही दिया था पौने दो लाख का फर्नीचर
– पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा किया दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। दहेज में कार व पांच लाख रुपये न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। आरोपी शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। दो माह पहले आरोपियों को पौने दो लाख रुपये का फर्नीचर दिया था, परंतु उसके बाद भी हत्या कर दी। चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति व ससुर के खिलाफ के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद भड़ाना के अनुसार राजस्थान के जिला अलवर के गांव लाडमका निवासी सुरेश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि तीन साल पहले उन्होंने अपने सबसे छोटी बहन नीलम की शादी पलवल के माला सिंह फार्म निवासी रविंद्र के साथ की थी। शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से उसकी बहन नीलम को प्रताड़ित करने लगे। बीती सात अक्तूबर को रविंद्र ने आरोप लगाया था कि शादी में मिले सोने के कुंडल नीलम ने गायब कर दिए हैं, जबकि रविंद्र ने खुद ही सोने के कुंडल बेच दिए। रविंद्र ने नशे की हालत में नीलम को बुरी तरह पीटा था। शिकायत में कहा गया कि करीब दो माह पहले रविंद्र ने उनसे फर्नीचर मांगा, बहन का घर बसाने के लिए उन्होंने करीब पौने दो लाख का फर्नीचर नीलम की ससुराल भिजवा दिया, उसे बावजूद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उसके बाद आरोपियों के हौसले और मजबूत हो गए और वे दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।
आरोप है कि बीती आठ अक्तूबर को दोपहर एक बजे रविंद्र के छोटे भाई का फोन आया कि नीलम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर वे तुरंत माला सिंह फार्म आए तो नीलम का शव घर चारपाई पर पड़ा हुआ था। मौके पर नीलम का पति रविंद्र व उसका ससुर कर्मसिंह नहीं मिले। उन्हें शक है कि दोनों ने मिलकर नीलम की गला दबाकर हत्या की और बाद में शव को फंदे पर लटका दिया। डर की वजह से वह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।