BLDC टेक्नोलॉजी वाले Kuhl फैंन लॉन्च, दिन-रात चलाएं फिर भी कम आएगा बिजली बिल
Kuhl ने स्मार्ट फैंस की नई सीरीज लॉन्च की है जो BLDC टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसका लॉन्चिंग प्राइस 8990 रुपये है और कूल ने पहले 100 फीसदी मेड इन इंडिया बीएलडीसी वॉल और पेडेस्टल रेंज के फैंस भी लॉन्च किए हैं।